चिराग की पार्टी झारखंड में लड़ेगी चुनाव, NDA में सीट शेयरिंग को लेकर बात फाइनल
चिराग पासवान और हेमंत बिस्व सरमा के बीच झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी और लोजपा (रा) के बीच झारखंड में चुनाव लड़ने पर सहमति बन गयी है.
By Paritosh Shahi | October 17, 2024 8:25 PM
लोजपा (रा) झारखंड विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने की तैयारी है. रांची में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में इसकी घोषणा की थी. लेकिन एनडीए में किस घटक दलों को कितनी सीट मिलेगी इस बारे में घोषणा नहीं हुई है. लेकिन गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के जाने के क्रम में विशेष विमान में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी हेमंत बिस्व सरमा के बीच चर्चा हुई.
कितनी सीटों पर बनी सहमति
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिमंता बिस्वा सरमा और चिराग पासवान के बीच झारखंड में चुनाव लड़ने पर सहमति बन गयी है. लेकिन लोजपा को कितनी सीटें मिलेंगी इस बारे में अभी तक शंसय है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि भाजपा चिराग पासवान की पार्टी को एक सीट देने को तैयार है.लेकिन चिराग की पार्टी कम से कम तीन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है.
जानें मतदान की तारीख समेत अन्य डिटेल
बता दें कि झारखंड में चुनाव दो चरण में संपन्न होगा. पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 नवंबर को होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिनमें से 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिला मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है. झारखंड में इस बार चुनाव में 29,562 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.