Chirag Paswan: ‘यह कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है’, चिराग पासवान ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप

Chirag Paswan Rahul Gandhi News: चिराग पासवान ने राहुल गांधी पर कहा कि सांसदों के बीच से वो जिस तरीके से धक्का देते हुए गए, यह उनके घमंड और गुरूर को दर्शाता है.

By Paritosh Shahi | December 19, 2024 10:57 PM
an image

Chirag Paswan Rahul Gandhi News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि राहुल गांधी ने संसद भवन के परिसर में जिस तरह का व्यवहार किया वो कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है. उन्होंने कहा, ‘आज का दिन लोकतंत्र और संसद की गरिमा को शर्मसार करने वाला रहा है. जिस तरीके से नेता विपक्ष ने माननीय सांसदों से व्यवहार किया, वह उनके अहंकार को दर्शाता है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. संसद के प्रवेशद्वार पर वे प्रदर्शन कर रहे थे. अगर नेता विपक्ष चाहते तो बगल से भी निकल सकते थे, लेकिन सांसदों के बीच से जिस तरीके से वे धक्का देते हुए गए, यह उनके घमंड और गुरूर को दर्शाता है. बुजुर्ग और दलित सांसद को  रौंदते हुए वे बीच से गए, दो सांसद अस्पताल में हैं. यह कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है.’

चिराग पासवान बोले- कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया

चिराग पासवान ने आगे कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को हमेशा अपमानित किया. ये वही कांग्रेस है, जिसने बाबा साहेब को चुनाव हरवाया. लंबे समय तक शासन के बावजूद बाबा साहब की एक तस्वीर तक संसद में लगवाना जरूरी नहीं समझा, जबकि इनके एक ही परिवार के तीन-तीन सदस्यों की तस्वीर संसद के सेंट्रल हॉल में लगी हुई थी. कांग्रेस ने तो बाबा साहेब को ‘भारत रत्न’ तक देना जरूरी नहीं समझा. ये लोग जो आज उनके सम्मान की चिंता कर रहे, वे बताएं कि उन लोगों ने बाबा साहेब को सम्मान देने के लिए क्या किया? विपक्ष के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष की पोल खोलने का काम किया है

लालू यादव के बयान पर मचा घमासान

लालू यादव ने अमित शाह के बाबा साहेब पर दिए बयान को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह पागल हो गए हैं. उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत है. हम उनके इस पागलपन की निंदा करते हैं. बाबा साहेब आंबेडकर महान शख्सियत हैं. उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए और इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव राजनीतिक तौर पर एक चोर की तरह साबित हुए हैं, ऐसे लोग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को क्या बोलेंगे? लालू यादव बिहार के खजाने को चुराने वाले एक चोर हैं, जिसने चोरी करके बिहार के गरीबों का पैसा चुराने का काम किया. ये पंजीकृत अपराधी आज देश के गृह मंत्री को अपशब्द कहने का काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, मोदी के हनुमान ने किया बड़ा ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version