‘वो NDA में थे ही कब..?’ चिराग पासवान ने सियासी अटकलों के बीच अपने चाचा पशुपति पारस पर साधा निशाना

चिराग पासवान ने फिर एकबार अपने चाचा पशुपति पारस पर निशाना साधा है. एनडीए को लेकर चल रही सियासी अटकलों ने बीच चिराग ने जानिए क्या कुछ कह दिया...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 21, 2024 1:44 PM
an image

NDA News: लोजपा में टूट के बाद अपनी-अपनी अलग पार्टी बनाने वाले पशुपति पारस और चिराग पासवान एकबार फिर से आमने-सामने हैं. लोजपा (रामविलास) के प्रमुख सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने चाचा लोजपा (राष्ट्रीय) के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री पशुपति पारस पर हमला बोला है. एकतरफ जहां पशुपति पारस ने बिहार चुनाव 2025 में सभी सीटों पर तैयारी की बात कही है तो दूसरी ओर अब चिराग पासवान ने उनपर बेहद कड़ा बयान दिया है. चिराग ने कहा कि पशुपति पारस कभी एनडीए में थे ही नहीं.

पार्टी दफ्तर को लेकर दोनों सुर्खियों में फिर बने

पिछले कुछ दिनों के अंदर चिराग पासवान और पशुपति पारस पार्टी दफ्तर को लेकर तब सुर्खियों में आए, जब पशुपति पारस से कार्यालय परिसर खाली कराया गया था और उसे चिराग पासवान की पार्टी को आवंटित कर दिया गया. चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता से जुड़ी यादें इस दफ्तर में मौजूद हैं. उन्होंने कार्यालय के लिए उस परिसर के वापस मिलने पर खुशी जाहिर की. वहीं पशुपति पारस गुट में इसे लेकर कहीं ना कहीं नाराजगी दिखी है.

ALSO READ: बिहार की महिला प्रोफेसर के बाद अब डॉक्टर भी हुईं डिजिटल अरेस्ट, नोएडा में साइबर ठगों ने किया कैद

पशुपति पारस ने सभी सीटों पर तैयारी करने की बात कही, दिए संकेत…

इधर, पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा ने पटना में बैठक की जिसमें पशुपति पारस ने कहा कि बिहार की सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी उनकी पार्टी करेगी. जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि ऐसा संभव है कि पशुपति पारस अपनी पार्टी को एनडीए से अलग करके चुनावी मैदान में उम्मीदवार उतारेंगे. रालोजपा को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की कानाफूसी चल रही है. इस बीच चिराग पासवान ने उनपर सीधा हमला बोल दिया है.

चिराग का हमला- वो एनडीए में थे ही कब

चिराग पासवान ने कहा कि उनकी (पशुपति पारस) अपनी पार्टी है तो फैसला उनको लेना है. चिराग ने कहा कि अलग तो वो होता है जो साथ में है. लेकिन वो एनडीए में थे ही कब. वो लोकसभा चुनाव के समय भी नहीं थे और विधानसभा चुनाव में भी उन्हें कोई गिनती में नहीं रख रहा है. अलग वो होता है जो किसी चीज का हिस्सा हो. वो भला एनडीए में थे ही कब. चिराग ने झारखंड और महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनने का दावा भी किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version