छात्रों की सभी चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा
नीट पेपर लीक और विपक्ष द्वारा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों को मजबूती और निष्पक्षता के साथ सदन के पटल पर रखेगी, सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. पेपर लीक में जो भी दोषी हैं और ग्रेस मार्क्स को लेकर छात्रों की जो भी चिंताएं हैं, उन सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा. सरकार इस मामले पर गंभीरता से नजर रख रही है. सभी एजेंसियों को जिम्मेदारी भी दी गई है. छात्रों के हित में सही समय पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.
तेजस्वी और गेस्ट हाउस पर बोले…
पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के सहयोगी (पीएस प्रीतम) और गेस्ट हाउस का नाम आने पर चिराग पासवान ने कहा कि ये सारे मामले खुलकर सामने आ रहे हैं. ये जांच का विषय है. सरकार किसी को नहीं बख्शेगी. पेपर लीक मामले में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जनता से जुड़े मामले उठाए जाने चाहिए
चिराग पासवान ने विपक्ष के साथ मिलकर काम करने को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि जो भी मुद्दे जनता से जुड़े हैं, उन्हें अवश्य उठाया जाना चाहिए. लेकिन जो भ्रमित करने वाली बाते हैं, जैसे चुनाव में विपक्ष ने संविधान और आरक्षण को मुद्दा बनाया, ये गलत है.
Also Read:
NEET Paper Leak: सिकंदर यादवेंदु की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा, पूछताछ में उगले कई राज, जानें कब क्या हुआ
NEET Paper Leak: संजीव मुखिया ने चिंटू के मोबाइल पर भेजा था प्रश्नपत्र, EOU ने दी अब तक की कार्रवाई की जानकारी