विपक्ष की बातों का कुछ जगह पर असर भी हुआ
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोई उनकी बातों में नहीं गया, कई ऐसी जगह है जहां उनकी इन बातों का असर हुआ. यूपी में जैसी प्रदर्शन की अपेक्षा थी वह प्रदर्शन नहीं हो सका. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हो रहा है. हम दोनों को बधाई देते हैं. बिहार के 2025 का विधानसभा चुनाव सब मिलकर लड़ेंगे और बड़ी जीत हासिल करेंगे.
सांसदों के सम्मान क लिए एसके मेमोरियल में था कार्यक्रम
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नवनिर्वाचित पांचों सांसदों के सम्मान में एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में चिराग पासवान ने कहा कि 2004 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पार्टी चुनाव लड़ी, चार सांसद उस समय हमारे जीते थे. उसमें से एक सांसद राम किशोर यहां भी मौजूद हैं. तब से पार्टी ने कई विपरीत परिस्थितियों से गुजरते हुए 2014 में हमारे छह सांसद जीते थे. हम लोगों ने 2014 में भी अपनी एकजुटता साबित की थी. वर्तमान में 2024 में सभी पांच सीटों पर हमारे सांसद जीत कर आये है.
Also Read: बिहार में पुल गिरने की घटनाओं को जीतन राम मांझी ने बताया साजिश, बोले- एक महीने पहले क्यों नहीं गिर रहे थे पुल
28 नवंबर को गांधी मैदान में रैली
लोजपा रामविलास की ओर से इस साल 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली का आयोजन होगा. पार्टी के सभी कार्यकर्ता गांव-गांव में चिराग पासवान बनकर जायेंगे और रैली में आने का आग्रह करेंगे. केंद्रीय मंत्री और लोजपा आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को एसके मेमोरियल सभागार में 2000 में पार्टी के गठन काल से हमेशा अपने जीवन पर्यंत विपरीत परिस्थितियों से लड़ते रहे और पार्टी के साथ खड़े रहे, उनके प्रति आभार प्रकट किया.