केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बचाई जान, काफिला रुकवाकर सड़क पर तड़प रहे घायल को पहुंचवाया अस्पताल

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को पटना से जमुई जाने के दौरान रास्ते में मानवता की मिसाल पेश की. उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति की मदद की.

By Anand Shekhar | July 6, 2024 6:51 PM
an image

Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को मानवता का परिचय देते हुए अपना काफिला रुकवाकर सड़क पर दर्द से तड़प रहे एक घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. लोग चिराग पासवान की इस मदद की सराहना कर रहे हैं.

चिराग पासवान ने रुकवाया काफिला

चिराग पासवान सड़क मार्ग से पटना से बरबीघा होते हुए जमुई जा रहे थे. इस दौरान जब उनका काफिला बरबीघा के केवटी थाने से थोड़ा आगे बढ़ा तो उन्होंने सड़क पर एक घायल व्यक्ति को दर्द से तड़पते देखा. उन्होंने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और खुद गाड़ी से उतरकर घायल के पास पहुंचे. इसके बाद चिराग पासवान ने अपने सहयोगियों के साथ एक यात्री टेम्पो रुकवाया और उसमें घायल को बैठाकर बरबीघा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. इतना ही नहीं चिराग पासवान ने घायल को इलाज के लिए तत्काल पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी.

बरबीघा जाने के दौरान हुआ हादसा

घायल व्यक्ति की पहचान केवटी गांव निवासी जुगल चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र पारो चौधरी के रूप में की गई है. घायल के परिजनों ने बताया कि वह बरबीघा की ओर पैदल जा रहा था. आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पारो चौधरी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए थे. उसी समय वहां से गुजर रहे चिराग पासवान की नजर उस पर पड़ी. उनकी मदद से उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: सीवान में गंडक नदी पर बने एक और पुल में आई दरार, बांस-बल्ली के सहारे बचाने का हो रहा प्रयास

घायल को रेफर किया गया हायर सेंटर

पारो चौधरी को रेफरल अस्पताल बरबीघा से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उसके सिर में और पैर में गंभीर चोटे आई थी. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के इस मानवीय पहल की खूब वाहवाही हो रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version