Bihar Politics: ‘हमलोग सरकार का हिस्सा होते तो…’, चिराग पासवान ने अपने ही गठबंधन की सरकार पर उठाये सवाल
Bihar Politics: चिराग पासवान ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये चिंता का विषय है. जल्द से जल्द इस पर रोक लगाने की जरुरत है.
By Paritosh Shahi | March 23, 2025 6:16 PM
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा ) चीफ चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों, इसको लेकर उपाय होने चाहिए. उन्होंने अपराधियों को कठोर सजा मिलने की भी बात कही. पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पासवान ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जो चिंता की बात है. ये विश्वास जरूर है कि इस बात को बिहार सरकार ने पूरी गंभीरता से लिया है. मैं केंद्र सरकार का जरूर हिस्सा हूं, लेकिन राज्य सरकार में भी सहयोगी होने के नाते मैंने समय-समय पर इन विषयों को उठाने का काम किया है.
व्यक्तिगत आरोप लगाना सही नहीं
चिराग पासवान ने कहा कि मैं मानता हूं कि इस घटना से सीख लेकर भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सरकार पूरी मजबूती से काम करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा मुख्यमंत्री पर व्यक्तिगत तौर पर आरोप लगाना और उनके बारे में बोलना राजनीतिक दृष्टि में सही नहीं है. चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें नीतियों पर घेरिए. सरकार जवाब देने को तैयार है और देना भी होगा.
चिराग पासवान ने कहा, “राज्य का लॉ एंड ऑर्डर सरकार के लिए चिंता का विषय है. बिहार में हम लोग सरकार का हिस्सा नहीं हैं. हम लोगों को पास संख्या नहीं है. अगर हम लोग सरकार का हिस्सा होते तो और मजबूती से अपनी बात रखते. हमारी पार्टा का कोई सदस्य हो, गठबंधन का कोई सदस्य हो, या फिर कोई व्यक्ति जो असामाजिक सोच रखता हो. जो ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. किसी का भी संरक्षण किसी अपराधी के प्रति नहीं होगा.”
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.