Chirag Paswan: चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी, शख्स बोला- 20 जुलाई तक बम से उड़ा देंगे
Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा) अध्यक्ष चिराग पासवान को 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर यह धमकी दी, जिसके बाद पार्टी नेताओं ने थाने में FIR दर्ज कराई. घटना के बाद सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है.
By Paritosh Shahi | July 11, 2025 9:16 PM
Chirag Paswan: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान को अज्ञात व्यक्ति जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि किसी अमरेश नामक शख्स ने उन्हें इंस्टाग्राम के माध्यम से 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी दी है. इस धमकी से पार्टी में हड़कंप मच गया है.
पार्टी ने दर्ज कराई FIR
घटना की जानकारी मिलते ही लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए.
केंद्रीय मंत्री हैं चिराग पासवान
चिराग पासवान फिलहाल मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं और हाल ही में संपन्न हुए 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने हाजीपुर सीट से जीत दर्ज की थी. धमकी ऐसे समय में आई है जब चिराग बिहार की राजनीति में अपनी भूमिका को और विस्तार देने की तैयारी कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले ही चिराग पासवान ने एलान किया था कि उनकी पार्टी आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और वे खुद भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. इस घोषणा के बाद से बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई थी.
अब धमकी की यह घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि चिराग की बढ़ती राजनीतिक सक्रियता कुछ तत्वों को नागवार गुजर रही है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.