बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट से युवाओं के बीच चिराग ने बनाई पहचान
चिराग पासवान फिलहाल हाजीपुर से सांसद हैं. इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि 2030 में क्या आप सीएम बनने के लिए चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैंने विधायक बनने के जिक्र किया ना कि सीएम बनने का. चिराग पासवान की स्वीकार्यता बिहार के हर वर्ग में है. बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट अभियान के जरिये उन्होंने युवाओं में अपना अलग क्रेज बनाया है.
तेजस्वी से गठबंधन पर क्या बोले
चिराग पासवान से जब पूछा गया कि क्या आप तेजस्वी यादव से गठबंधन करेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘इसका कोई चांस नहीं है. मैं प्रेशर पॉलिटिक्स में विश्वास नहीं रखता. मेरा पूरा समर्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए है. जबतक वे मौजूद हैं मैं एनडीए के साथ हूं. वैकल्पिक गठबंधन की बात तब उठती है जब मौजूदा अलांयस ठीक से काम नहीं कर रहा हो. बिहार में जिस मजबूती के साथ एनडीए काम कर रहा है वह बरकार रही तो 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करके एनडीए की सरकार बनेगी.
‘MY’ समीकरण पर क्या बोले चिराग
चिराग पासवान ने कहा, ‘बिहार में मेरा एक अपना ‘MY’ समीकरण है. यह जातीयता और सांप्रदायिकता पर आधारित ना होकर महिलाओं और युवाओं पर केंद्रित है. मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मौका महिलाओं और युवाओं को मिले. लोकसभा चुनाव में मुझे पांच सीटें दी गई थीं. मैंने अपने ‘MY’ समीकरण का ध्यान रखते हुए पांच में तीन सीटों पर युवाओं को और दो पर महिलाओं को चुनाव लड़ाया. मैं इसी ‘MY’ सोच के साथ आगे बढ़ रहा हूं.’
इसे भी पढ़ें: Lalan singh: ‘सौ चूहे खाकर, बिल्ली चली हज को’, संविधान पर चर्चा के दौरान ललन सिंह ने प्रियंका गांधी पर कसा तंज