पहले राउंड में आइआइटी पटना के सीएस का क्लोजिंग रैंक 3215 व एनआइटी पटना का 16345 रहा

प्रथम राउंड में जिन कॉलेजों का सीट आवंटन हुआ था, उन्होंने 18 जून शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग की है

By ANURAG PRADHAN | June 18, 2025 8:25 PM
an image

-पिछले साल की तुलना में आइआइटी पटना व एनआइटी पटना सीएस ब्रांच के ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक में आयी गिरावट

संवाददाता, पटना:

आइआइटी व एनआइटी के सीएस का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक में आयी गिरावट:

आइआइटी पटना के कुछ महत्वपूर्ण ब्रांच के ओपन कैटेगरी का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक

ब्रांच: जेनरल कैटेगरी का ओपनिंग रैंक व क्लोजिंग रैंक

कंप्यूटर साइंस : 1954: 3215

सिविल इंजीनियरिंग : 11475:13158

मोटालॉजिकल एंड मटेरियल इंजीनियरिंग : 11600: 14045

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस 3312: 4038

इंजीनियरिंग फिजिक्स : 10055: 11479

मैथमेटिक्स-कंप्यूटिंग इंजीनियरिंग: 3708: 4272

एनआइटी के महत्वपूर्ण ब्रांचों का जेनरल कैटेगरी का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक:

सिविल इंजीनियरिंग : 28340:43231

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : 19201: 29069

मैकेनिकल इंजीनियरिंग : 31299:35292

मेक्ट्रोनिक्स और ऑटोमेशन इंजीनियरिंग: 30994: 31627

यहां जानें फ्रीज, फ्लोट और स्लाइड का मतलब

फ्रीज : उम्मीदवार आवंटित सीट से संतुष्ट हैं और आगे के सीट आवंटन राउंड में भाग नहीं लेना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version