कितनी राशि मिलेगी
कुछ दिन पहले हुई समीक्षा में यह बात सामने आई थी कि मौजूदा नीति के तहत न्यूनतम मूल्य रजिस्टर (MVR) रेट पर संबंधित भूमि मालिकों से रैयती जमीन खरीदने में कठिनाई आ रही है, क्योंकि भूमि मालिकों ने एमवीआर रेट पर जमीन देने में असमर्थता जताई है. इस वजह से विभाग द्वारा दी जा रही राशि का सही इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अब सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में भूमिहीन परिवारों को न्यूनतम तीन डिसमिल जमीन खरीदने के लिए एकमुश्त एक लाख रुपए दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना को मंजूरी
कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय सहायता योजना 2024 को मंजूरी दी गई. इससे योजना के तहत बिहार के उन परिवारों को लाभ मिलेगा जो भूमिहीन हैं.राज्य की नीतीश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीन परिवारों को जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी.
इसे भी पढ़ें: Patna को मिलने वाला है एक और एलिवेटेड रोड, इस महीने से मीठापुर-महुली रूट पर दौड़ेंगी गाड़ियां