इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
बता दें कि, आज मधुबनी के लौकही में प्लस टू हाई स्कूल परिसर में सीएम नीतीश हेलीकॉप्टर के जरिये पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग के जरिये पूर्व मंत्री हरिबाबू की नवनिर्मित प्रतिमा स्थल पर जाएंगे. जहां प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कई प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं, जिन परियोजनाओं का शिलान्यास आज सीएम नीतीश करेंगे उनमें पुरानी कमला और जीवछ कमला नदी का पुनर्जीविकरण, जयनगर शहीद चौक के पास रेलवे ओवरब्रिज, मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस अड्डा और मां सीता और भगवान श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना शामिल है.
मां जानकी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
ऐसे में आज का दिन बिहार के लोगों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. खासकर पुनौरा धाम में अयोध्या की तर्ज पर मां सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास होना है, जिसे अहम माना जा रहा है. आज सीएम नीतीश सीतामढ़ी भी जायेंगे. जहां वे मां जानकी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम की मंदिर कमिटी, महंत और स्थानीय प्रशासन के साथ खास बैठक भी होगी. बता दें कि, करीब 880 करोड़ रुपये की लागत से पुनौरा धाम में मंदिर का निर्माण होने वाला है. वहीं, अगले महीने यानी कि अगस्त महीने की 8 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखेंगे.
Also Read: बिहार में पात्र पत्रकारों की पेंशन हुई डबल से भी ज्यादा, 6 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपये, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान