बिहार की बेटियों ने रचा इतिहास, 25 साल बाद नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड, सीएम नीतीश ने दी बधाई

उत्तराखंड में हो रहे 38 वें नेशनल गेम्स में महिला टीम ने लॉन बॉल में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. खिलाड़ियों की इस जीत पर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी है.

By Anand Shekhar | February 9, 2025 2:56 PM
an image

बिहार ने 25 साल बाद राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. राज्य की महिला टीम ने लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस टीम में पायल, खुशबू और निखत शामिल हैं. यह उपलब्धि न केवल बिहार के लिए गौरव की बात है, बल्कि इससे राज्य में खेलों की नई लहर भी चलेगी. इस जीत पर अब राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

सीएम नीतीश ने दी बधाई

इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘उत्तराखंड में खेले जा रहे 38वें नेशनल गेम्स में लॉन बॉल की महिला ट्रिपल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार की बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार की महिला टीम- पायल प्रीति, खुशबू कुमारी और निखत खातून ने असाधारण कौशल, धैर्य और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए लॉन बॉल में स्वर्ण पदक हासिल किया. इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे बिहार को उन पर गर्व है. सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना है.’

दूसरे खिलाड़ी भी होंगे प्रेरित

वहीं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन संकरण ने इस जीत पर खुशी जताते हुए कहा, ‘यह बिहार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. हमारे खिलाड़ियों ने अविश्वसनीय संघर्ष और कौशल का परिचय दिया है. हमें उम्मीद है कि यह सफलता राज्य के युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करेगी और बिहार के लिए और भी गौरवशाली क्षण लेकर आएगी.’

Also Read : JP Ganga Path: पटना सिटी में बनेगी अटल पथ जैसी सड़क, 1 अप्रैल से JP गंगा पथ पर दीघा से दौड़ेगी गाडियां

खेल में ऊंचाइयों को छूने को तैयार है बिहार

रविन्द्रन शंकरन ने कहा कि यह उपलब्धि बिहार में विकसित हो रहे खेल बुनियादी ढांचे और बढ़ती खेल प्रतिभा का प्रमाण है. राज्य सरकार और खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण सुविधाओं को बेहतर बनाने और खिलाड़ियों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. यह स्वर्ण पदक उन प्रयासों की एक महत्वपूर्ण सफलता है. उनकी जीत न केवल बिहार के लंबे इंतजार को समाप्त करती है बल्कि राज्य में खेलों की एक नई लहर को भी प्रेरित करती है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ, बिहार अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भी अधिक ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है.

Also Read : Bihar Bijli: बिजली बिल में है गड़बड़ी तो जल्द करें ये काम, SBPDCL ने शुरू किया अभियान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version