CM Nitish Gift: चुनाव से पहले सभी संविदाकर्मी होंगे सरकारी, हो चुकी है पूरी तैयारी!
CM Nitish Gift: बिहार में काम कर रहे सभी संविदाकर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकारी सभी संविदाकर्मियों को सरकारी कर्मी बनाने की तैयारी में है. विधानसभा चुनाव से पहले सभी को यह तोहफा मिल सकता है. इसको लेकर दो बड़ी बैठकें हो चुकी हैं. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | April 28, 2025 10:43 AM
CM Nitish Gift: बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले यानी सितंबर तक बिहार सरकार करीब 2.75 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की तैयारी में है. इसमें अफसर ग्रेड से लेकर क्लर्क और सिपाही तक की भर्ती होगी. इसको लेकर मुख्य सचिव ने 15 दिनों के भीतर दो महत्वपूर्ण बैठकें कर ली हैं. इसके अलावा चुनाव से पहले-पहले नीतीश सरकार संविदा यानी कॉन्ट्रैक्ट पर सालों से काम कर रहे कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी बनाने जा रही है. इसको लेकर भी दो बड़ी बैठक हो चुकी है. इसकी प्रक्रिया अंतिम फेज में है.
हो चुकी है दो बैठक
चुनाव से पहले प्रदेश सरकार कॉन्ट्रैक्ट यानी संविदा पर काम कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर, आईटी मैनेजर आदि कर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने जा रही है. सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों की मानें तो इसको लेकर दो महत्वपूर्ण बैठकें हो चुकी हैं. सूत्रों के अनुसार, डाटा एंट्री ऑपरेटर को क्लर्क पद पर सेटल किया जा सकता है. बिहार में सीएम सचिवालय से लेकर प्रखंड स्तर पर 50 हजार से अधिक कर्मी ठेके पर तैनात हैं. पूर्व मुख्य सचिव एके चौधरी की अध्यक्षता में उच्च समिति का गठन 24 अप्रैल 2015 को किया गया था.
सरकारी कर्मी बनने के बाद क्या होगा फायदा?
संविदा कर्मचारियों को वर्तमान में 17000 से अधिक रुपए सैलरी मिलती है. सरकारी कर्मी बनने के बाद सैलरी में कम से कम 8 हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी. इसके अलावा भी कई तरह की सुविधाएं मिलेगी-
LDC के पद पर होंगे नियुक्त
वेतनमान लेवल 4 का होगा. यानी मूल वेतन 25500 रुपए से 81100 रुपए तक हो सकता है.
हर साल इंक्रीमेंट का लाभ भी मिलेगा.
साल में दो बार DA में बढ़ोतरी होगी और 8 साल पर प्रमोशन.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.