बिहार के इस जिले को मिला ओवरब्रिज का तोहफा, इस क्षेत्र के लोगों को मिलेगी जाम से राहत

CM Nitish Gift: मधुबनी के जयनगर को ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए ओवरब्रिज निर्माण की मंजूरी मिल गई है. इससे जहां आवाजाही आसान होगी, वहीं व्यापारियों को बाजार पर असर पड़ने की चिंता सता रही है. व्यापार संगठनों ने निर्माण से पहले सभी पक्षों से बातचीत की मांग की है.

By Abhinandan Pandey | July 19, 2025 9:42 PM
an image

CM Nitish Gift: बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर में वर्षों से जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारत-नेपाल सीमा से सटे इस क्षेत्र में ओवरब्रिज निर्माण की मंजूरी मिल गई है. करीब 1.1 किलोमीटर लंबे इस ब्रिज के बनने से ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. पुल का निर्माण एनएच 527बी पर छपकी टोला चौक से शहीद चौक होते हुए अंबे होटल तक किया जाएगा. इसके अलावा शहीद चौक से मीनी बस स्टैंड तक एक लिंक रोड भी बनाया जाएगा.

व्यापारियों के लिए यह कदम काफी फायदेमंद

ओवरब्रिज की चौड़ाई करीब 7.5 मीटर तय की गई है और इसे दो लेन का बनाया जाएगा. इससे न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि बाजार आने-जाने वालों को भी राहत मिलेगी. नेपाल से आने वाले ग्राहकों और जयनगर के स्थानीय व्यापारियों के लिए यह कदम काफी फायदेमंद माना जा रहा है.

व्यापार पर पड़ेगा असर

ब्रिज निर्माण से व्यापारियों को उनकी व्यवस्था मंदी पड़ने की चिंता सता रही है. वहीं कैट के वरिष्ठ पदाधिकारी रंजीत गुप्ता और मिथिलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव शंभु गुप्ता का मानना है कि जयनगर का शहरी क्षेत्र सीमित है. ऐसे में अगर ओवरब्रिज का निर्माण मौजूदा बाजार इलाके में होता है, तो इसका सीधा असर व्यापारिक गतिविधियों पर पड़ सकता है.

अफसरों का क्या कहना है?

दोनों पदाधिकारियों का कहना है कि शहरी क्षेत्र का दायरा पहले से ही सीमित है. ऐसे में बिना समुचित योजना और विचार-विमर्श के अगर ओवरब्रिज निर्माण शुरू होता है, तो इससे व्यापारिक गतिविधियों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. उन्होंने मांग की है कि पुल निर्माण से पहले विभागीय अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों और व्यवसायियों के साथ एक साझा बैठक होनी चाहिए, ताकि सभी पक्षों की राय लेकर बेहतर निर्णय लिया जा सके.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: चंदन मिश्रा हत्याकांड में पश्चिम बंगाल से शेरू गैंग के 3 शूटर पकड़े गए, जेल से रची गई थी साजिश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version