Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 136 एजेंडों पर मुहर, 20000 करोड़ की प्रगति यात्रा योजनाओं को मंजूरी
Bihar Cabinet: बिहार मंत्रिपरिषद की अहम बैठक समाप्त हो गई है. इस बैठक में कुल 136 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.
By Anand Shekhar | February 4, 2025 5:41 PM
Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई अहम कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित इस बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इस बैठक में कुल 136 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस दौरान उन योजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनकी घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दूसरे और तीसरे चरण के दौरान की थी. बैठक में तमाम विभाग के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहें.
प्रगति यात्रा से जुड़ी 82 योजनाओं को मंजूरी
कैबिनेट की बैठक में प्रगति यात्रा से जुड़ी 20 हजार करोड़ की 82 योजनाओं को मंजूरी दी गई है. इसमें पथ निर्माण विभाग के 41 और जल संसाधन विभाग के 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. साथ ही दरभंगा और पूर्णिया बस स्टैंड के निर्माण को मंजूरी दी गई है. मधेपुरा के सिंधेश्वर स्थान मंदिर के विकास पर 90 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च किए जाने की मंजूरी दी गई है. कुशेश्वर स्थान के विकास के लिए 44 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है.
काशी की तर्ज पर विकसित होगा हरिहारनाथ
कैबिनेट ने काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर हरिहरनाथ मंदिर के विकास को भी मंजूरी दे दी है. इसके लिए हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर बनाया जाएगा. मंदिर कॉरिडोर का निर्माण अहमदाबाद की वही कंपनी करेगी जिसने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर बनाया था.
कैबिनेट की बैठक में राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल निदेशालय के गठन को मंजूरी दी गई है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए धनराशि को भी मंजूरी दी गई है. बिहार में सीपेक टाकरा विश्व कप के आयोजन को भी मंजूरी दी गई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.