Bihar News: पटना में डबल डेकर और सब-वे का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश, जानें क्या दिया निर्देश

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना जंक्शन के निकट निर्माणाधीन भूमिगत सब-वे का जायजा लिया. पटना जंक्शन से मल्टी लेवल पार्किंग होते हुए जीपीओ गोलम्बर तक इस सब-वे का निर्माण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने यहां ट्रैवेलेटर, एस्केलेटर समेत सभी कामों का जायजा लिया.

By Paritosh Shahi | April 28, 2025 6:16 PM
an image

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार पटना जंक्शन के नजदीक बन रहे सब-वे का निरीक्षण किया. पटना जंक्शन से मल्टी लेवल पार्किंग होते हुए जीपीओ गोलम्बर तक इस सब-वे का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों से कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की. उन्होंने सब-वे के बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना का निर्देश भी दिया. सीएम ने कहा कि सब-वे के शुरू होने पर पटना जंक्शन एरिया में भीड़भाड़ कम होगी और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी.

सब-वे की लंबाई करीब 440 मीटर

इस सब-वे का मुख्य उद्देश्य पटना जंक्शन क्षेत्र में यातायात के दबाव को कम करना है. वहीं मल्टी मॉडल हब के जरिए यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी भी उपलब्ध होगा. इस सब-वे की लंबाई करीब 440 मीटर है. यह पटना जंक्शन से बुद्ध स्मृति पार्क के पास बन रही मल्टी-लेवल पार्किंग और जी+2 मल्टी मॉडल हब को जोड़ेगा. इस हब में ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, कैब, निजी वाहनों और सिटी बसों की अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिससे शहर के यातायात को नया आयाम मिलेगा.

अशोक राजपथ पर डबल डेकर फ्लाईओवर का भी किया निरीक्षण

इस दिन सब-वे का निरीक्षण करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अशोक राजपथ स्थित डबल डेकर फ्लाईओवर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने ऊपरी और निचली दोनों पुलों का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को शेष कार्य शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि इस फ्लाईओवर के चालू होने से पटना यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

सीएम ने यहां अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. बता दें कि इस डबल डेकर फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2.2 किलोमीटर है. ऊपर का पुल कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक फैला है, जबकि नीचे का पुल बीएन कॉलेज से पटना कॉलेज तक 1.7 किलोमीटर लंबा है. इस पुल में पीएमसीएच आने-जाने वालों के लिए कृष्णा घाट के पास कनेक्टिविटी दी गई है. इसे पीएमसीएच के मल्टी लेवल पार्किंग से भी जोड़ने की योजना है. (रानी ठाकुर)

इसे भी पढ़ें: बिहार में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहा पुल उद्घाटन से पहले ढहा, मची अफरातफरी, कई मजदूर घायल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version