CM Nitish Kumar: कड़ाके की धूप में निकले मुख्यमंत्री, मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ और पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज को लेकर दिया आदेश

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों एक्शन मोड में दिख रहे हैं. इसी के साथ वे आज कड़ाके की धूप में अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए निकल पड़े. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ और पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लिया.

By Preeti Dayal | June 2, 2025 3:03 PM
feature

CM Nitish Kumar: बिहार में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुल एक्शन मोड में दिख रहे हैं. इसी के साथ वे कड़ाके की धूप में भी अधिकारियों के साथ निकल पड़े हैं. दरअसल, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ और पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लिया. सीएम नीतीश ने एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर पर रुककर अधिकारियों से विस्तार रूप से जानकारी ली. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि, मीठापुर-महुली एलिवेटेड का निर्माण सिपारा पुल के ऊपर से होगा और यहां पर आकर मिलेगा. मीठापुर-महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड में मीठापुर रेलवे क्रासिंग के पास दोनों तरफ सर्विस रोड होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया आदेश

वहीं, निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि, मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ के बचे हुए कार्य को तेजी से पूरा करें. इससे लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी, बाईपास में लगनेवाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी. पटना और पटना के बाहर जानेवाले लोगों को भी काफी सहूलियत होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनपुन सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लिया. मुख्यमंत्री पुनपुन घाट पर भी गए और वहां किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया. वहां उपस्थित लोगों से मुख्यमंत्री ने उनका हालचाल जाना. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री को सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण कार्य कराए जाने और पुनपुन घाट के सौंदर्यीकरण कार्य के कराए जाने के लिए आभार व्यक्त किया.

पटना-गया पुराने पथ की स्थिति का भी लिया जायजा

इस दौरान सीएम ने कहा कि, इस क्षेत्र का आपने कायाकल्प कर दिया है. क्षेत्र के विकास के लिए आपने कोई कसर नहीं छोड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, पुनपुन घाट तक अब लोग आसानी से पहुंच सकेंगे और उन्हें पिंडदान करने में सहूलियत होगी. उनकी सारी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि, हमारा इस क्षेत्र से पुराना लगाव है. हम हमेशा इधर आते रहे हैं. लोगों की सुविधाओं के लिए हम लगातार कार्य में लगे रहते हैं. मुख्यमंत्री ने महुली में बिहटा सरमेरा पथ तथा पटना-गया-डोभी पथ के क्रॉसिंग प्वाइंट अंडर पास के समीप रूककर निर्माणाधीन सर्विस रोड का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि, इस सर्विस पथ के निर्माण से बिहटा-सरमेरा पथ का पटना-गया-डोभी पथ से लिंक हो जाएगा. सीएम नीतीश ने पटना-गया पुराने पथ की स्थिति का भी जायजा लिया.

Also Read: Patna News: पटना के 6 बड़े नालों पर जल्द दौड़ेंगी गाड़ियां, एयरपोर्ट रोड से जुड़ेगा अटल पथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version