महाअष्टमी पर शीतला माता मंदिर पहुंचे CM नीतीश, राज्य की खुशहाली के लिए की प्रार्थना
CM Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार महाअष्टमी पर सुबह-सुबह शीतला माता मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे.
By Abhinandan Pandey | October 10, 2024 12:37 PM
CM Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार महाअष्टमी पर सुबह-सुबह शीतला माता मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री सुबह 8:35 बजे अगमकुआं स्थित माता शीतला मंदिर पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार करीब 10 मिनट तक उन्होंने पूजा-अर्चना की. पुजारी ने अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया.
चहारदीवारी और विकास कार्यों का फीता काटकर किया उद्घाटन
इस मौके पर उन्होंने ‘मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत’ विशेष योजना मद से मंदिर में चहारदीवारी और विकास कार्यों का फीता काटकर उद्घाटन किया. जब नीतीश कुमार मंदिर पहुंचे उस व्यक्त श्रद्धालु भी मौजूद थे. सभी श्रद्धालुओं का सीएम ने हाथ जोड़कर अभिनंदन किया. दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर सीएम ने प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी हैं.
प्रत्येक साल महाअष्टमी पर माता शीतला मंदिर पहुंचते हैं सीएम
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से महाअष्टमी पर वे हर साल शीतला माता मंदिर में आराधना के लिए पहुंचते हैं. सीएम के आगमन को लेकर भक्तों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा था. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कुछ देर के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगी थी.
माता शीतला मंदिर के बाद सीएम बड़ी पटनदेवी के किए दर्शन
माता शीतला मंदिर के बाद सीएम बड़ी पटनदेवी, छोटी पटनदेवी, मारूफगंज स्थित बड़ी देवी और दलहट्टा देवी जी के भी दर्शन किए. मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति ने अंग वस्त्र, पाग और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, सीएम के सचिव कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा आदी मौजूद थे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.