मुजफ्फरपुर सड़क हादसे पर CM नीतीश ने शोक जताया, पीड़ित परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा

मुजफ्फरपुर सड़क हादसा Muzaffarpur road accident

By Rajat Kumar | March 7, 2020 9:22 PM
an image

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के नरसंडा के एन.एच-28 पर स्कॉर्पियो-ट्रैक्टर की टक्कर में मारे गये लोगों पर गहरा दुख व्यक्त किया है. हादसे को दर्दनाक बताते हुए कहा है कि घायलों के बेहतर इलाज का जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों के लिए सरकार ने 4-4 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा कर दी है.

बता दें कि होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से अपने घर औराई प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के डीह जीवर लौट रहे 12 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. बताया जाता है कि कांटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच- 28 के सरमसपुर में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे स्कॉर्पियो ने ईंट लदे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक मजदूर समेत 13 लोगों की मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो सवार फैजाबाद से होली में शामिल होने हथौड़ी आ रहे थे. सभी वहां निजी रूप से भवन निर्माण कार्य से जुड़े थे. घटना की सूचना मिलते ही डीह जीवर में मातमी सन्नाटा पसरा है. हादसे के बाद एनएच 28 पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version