CM Nitish Kumar: एक्शन में सीएम नीतीश कुमार, अचानक पहुंचे इन मंत्रियों के घर, सियासी हलचल तेज

CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश लगातार अपने सहयोगियों से मिलकर चुनावी रणनीति बना रहे हैं. सीएम नीतीश इसी कड़ी में आज विजय चौधरी, अशोक चौधरी और प्रधान सचिव दीपक कुमार के आवास पर पहुंचे.

By Ashish Jha | April 10, 2025 10:58 AM
an image

CM Nitish Kumar: पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह एक्शन मोड में नजर आए. सीएम नीतीश अचानक कई मंत्रियों के आवास पर पहुंच गए. सीएम नीतीश कुमार के अचानक मंत्रियों की मुलाकात से सियासी हलचल तेज है. गुरुवार की सुबह सीएम नीतीश बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी के आवाज पर पहुंचे. उन्होंने दोनों मंत्रियों से मुलाकात की. इसके साथ ही सीएम प्रधान सचिव दीपक कुमार के भी आवास पर पहुंचे. वहां उन्होंने अपने प्रधान सचिव से मुलाकात की. सीएम नीतीश कुमार के अचानक दौरे से प्रदेश की सियासी हलचल तेज है.

एक्शन में सीएम नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में सभी पार्टी एक्टिव हैं. सभी पार्टी तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में सीएम नीतीश भी एक्शन मोड में आ रहे हैं. सीएम नीतीश लगातार अपने सहयोगियों से मिलकर चुनावी रणनीति बना रहे हैं. सीएम नीतीश इसी कड़ी में आज विजय चौधरी, अशोक चौधरी और प्रधान सचिव दीपक कुमार के आवास पर पहुंचे. सीएम नीतीश ने सभी से उनके आवास पर मुलाकात की. बातचीत के बाद सीएम नीतीश वापस एक अन्य मार्ग लौट आएं.

वक्फ संशोधन बिल जदयू के लिए मुसीबत

वक्फ बिल को लेकर जदयू में उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. जदयू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को समर्थन किया, जिसके बाद से ही कई मुस्लिम नेता सीएम नीतीश से नाराज है. वहीं लोकसभा राज्यसभा से पारित होने के बाद और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया है. इसके बाद से ही देश भर में सियासत गरमाई हुई है. जदयू के कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी सीएम नीतीश कुमार को मुस्लिम वोट नहीं मिलने की संभावना है, ऐसे में सीएम नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों को साधने के लिए रणनीति बना रहे हैं.

Also Read: Bihar Land Survey: सरकारी कार्यालय से गायब हो रहा खतियान , बंदोबस्ती कैसे दिखाएं रैयत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version