सीएम नीतीश ने बिहार DGP के साथ की हाई लेवल बैठक, गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच और सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक की. सीएम ने पटना में हुए गोपाल खेमका हत्याकांड के बारे में जानकारी ली और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 5, 2025 2:21 PM
an image

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था को लेकर हाई लेवल बैठक शनिवार को की. पटना में 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में उन्होंने यह बैठक की जिसमें बिहार के डीजीपी समेत सीनियर पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे. सीएम ने इस दौरान पटना में बीती रात को कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले के बारे में भी जानकारी ली. दोषियों की पहचान करके सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सीएम ने दिया.

लापरवाह पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 01 अणे मार्ग स्थित संकल्प में शनिवार को बैठक की. इस बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य में अपराध नियंत्रण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए. लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी उन्होंने दी.

ALSO READ: पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या, आधी रात को अपार्टमेंट के गेट पर गोली मारकर भागे बदमाश

गोपाल खेमका मर्डर केस की जांच के निर्देश

इस बैठक में बिहार के डीजीपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कामों की जानकारी सीएम को दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में बीती रात को हुए कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले की भी विस्तृत जानकारी बिहार के डीजीपी से ली. उन्होंने कहा कि अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात करके दोषियों की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें. गोपाल खेमका मर्डर मामले में सीएम ने कहा कि अगर किसी ने साजिश के तहत यह मर्डर करवाया है तो उसकी भी जांच की जाए और कठोर कार्रवाई उसपर सुनिश्चित करें.

कानून-व्यवस्था पर डीजीपी को निर्देश

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता विधि व्यवस्था है. अपराधी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाए. सीएम ने आपराधिक घटनाओं के अनुसंधान में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. समय से जांच पूरी करने को कहा ताकि दोषियों पर कार्रवाई जल्द हो. सीएम ने निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन पूरी मुश्तैदी से कार्य करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version