बिहार में शिक्षा की सूरत बदलने का क्या था आइडिया? सीएम नीतीश कुमार ने BPSC शिक्षकों को बताया

Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में BPSC TRE-3 के शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा. उन्होंने इस दौरान शिक्षकों को संबोधित भी किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 9, 2025 1:00 PM
an image

BPSC TRE- 3 के शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र सौंपा गया. पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन हुआ. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. कुल 51 हजार 389 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित समारोह में शिक्षकों को संबोधित भी किया. उन्होंने शिक्षा विभाग में हो रहे काम की जानकारी दी.

सीएम नीतीश ने अपनी सरकार के काम को गिनाया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि – ‘जब सरकार में आए तो स्कूलों में शिक्षक कम थे. इसलिए हमलोगों ने 2006 और 2007 में पंचायत के माध्यम से नियोजित शिक्षकों का नियोजन करवाया. सरकार ने इसके लिए पैसा देना शुरू किया. बाद में हमलोगों ने सोचा कि इसका विस्तार किया जाना चाहिए. इसे बेहतर करने के लिए BPSC से बहाली करवाने का फैसला लिया गया. सीएम ने अबतक की बहाली की जानकारी दी.

ALSO READ: BPSC शिक्षकों को लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाते रहे सीएम नीतीश, लड़कियों के लिए बदले माहौल को बताया

लड़कियों को शिक्षित करने की दिशा में सरकार ने काम किया- बोले सीएम

सीएम नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को भी परीक्षा के माध्यम से सरकारी शिक्षक बनाने वाले फैसले के बारे में बताया. अपनी सरकार के कामों को गिनाकर सीएम ने प्रदेश में लड़कियों को शिक्षित बनाने और शिक्षकों के विकास के लिए किए जा रहे कामों को गिनाया. पूर्व की सरकार को भी नीतीश कुमार ने इस दौरान घेरा और उनपर हमला बोला.

शिक्षा के क्षेत्र में 22 प्रतिशत से भी अधिक खर्च करेगी सरकार

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पोशाक योजना, साइकिल योजना आदि का जिक्र करते हुए कहा कि आज शिक्षा में लड़कियां भी लड़के के बराबर हैं. पहले की सरकार ने कभी लड‍़कियों के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन हमारी सरकार ने अपने कुल खर्च का 22 प्रतिशत शिक्षा के ही क्षेत्र में दिया और अब संभावना है कि ये इससे भी अधिक हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version