संवाददाता, पटनादानवीर भामाशाह की जयंती समारोह का मंगलवार को उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भामाशाह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन कर किया. इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंंह कुशवाहा ने कहा है कि बिहार की प्रगति और युवा पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के संकल्प को साकार करना होगा. विपक्ष के दुष्प्रचार और झूठ के जाल में नहीं फंसना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्होंने व्यवसायियों के लिए भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद ने की. कार्यक्रम के समापन के बाद व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के नव-मनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को औपचारिक रूप से मनोनयन पत्र प्रदान किए गए. प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि हमें हाट-बाजारों में जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि दानवीर भामाशाह के विचार और उनका सादगीपूर्ण आचरण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता संभालते ही राज्य में कानून का राज स्थापित किया, जिसका सबसे अधिक लाभ प्रदेश के व्यवसायी वर्ग को मिला है. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि राष्ट्रहित के प्रति भामाशाह का समर्पण भाव भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
संबंधित खबर
और खबरें