भामाशाह की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की पुष्पांजलि अर्पित

भामाशाह की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की पुष्पांजलि अर्पित

By Mithilesh kumar | April 29, 2025 7:17 PM
an image

संवाददाता, पटनादानवीर भामाशाह की जयंती समारोह का मंगलवार को उद्घाटन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भामाशाह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन कर किया. इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंंह कुशवाहा ने कहा है कि बिहार की प्रगति और युवा पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ के संकल्प को साकार करना होगा. विपक्ष के दुष्प्रचार और झूठ के जाल में नहीं फंसना है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्होंने व्यवसायियों के लिए भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद ने की. कार्यक्रम के समापन के बाद व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के नव-मनोनीत प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को औपचारिक रूप से मनोनयन पत्र प्रदान किए गए. प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि हमें हाट-बाजारों में जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि दानवीर भामाशाह के विचार और उनका सादगीपूर्ण आचरण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता संभालते ही राज्य में कानून का राज स्थापित किया, जिसका सबसे अधिक लाभ प्रदेश के व्यवसायी वर्ग को मिला है. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि राष्ट्रहित के प्रति भामाशाह का समर्पण भाव भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

””सीएम नीतीश ने किया राज्य में सुशासन स्थापित””

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भामाशाह जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाना, उस महानायक को सच्ची श्रद्धांजलि है. हमारे नेता ने राज्य में सुशासन स्थापित कर व्यवसायी वर्ग के लिए एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण तैयार किया है. इस कार्यक्रम को विधायक गुंजेश्वर साह, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, पूर्व विधायक श्याम बिहारी प्रसाद, जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी प्रसाद ने भी संबोधित किया.

इन्होंने भी दी

श्रद्धांजलि

इस अवसर पर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री सुमित कुमार सिंह, सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद विकल, प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी वासुदेव कुशवाहा, प्रदेश महासचिव कमल नोपानी, कंचन गुप्ता, संतोष कुशवाहा, डाॅ धर्मेंद्र चंद्रवंशी, विरेन्द्र प्रसाद दांगी, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ आनंद कुमार, प्रदेश सचिव राहुल खंडेलवाल सहित अन्य नेताओं ने भी भामाशाह की तस्वीर पर माल्यार्पण करउन्हें नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version