Women’s Asian Hockey Championship: 11 नवंबर को सीएम नीतीश करेंगे टूर्नामेंट का उद्घाटन, जानें कौन सी टीम कब पहुंच रही बिहार

Women's Asian Hockey Championship: राजगीर में 11 नवंबर से शुरू हो रहे महिला एशियन हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे. इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम गया पहुंच चुकी है. वहीं अन्य देशों की टीम भी आठ नवंबर तक बिहार आ जाएगी.

By Anand Shekhar | November 4, 2024 9:29 PM
an image

Women’s Asian Hockey Championship: बिहार के लिए यह गौरव की बात है कि राज्य में पहली बार महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन राजगीर में होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता 11 से 20 नवंबर तक चलेगी. जिसका 11 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. इस चैंपियनशिप में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर विभागों द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह जानकारी खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी राजेंद्र ने सोमवार को सूचना भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

कौन से टीम कब पहुंच रही बिहार

खेल विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों और खिलाड़ियों की सुरक्षा, आवास, स्वागत और सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. भारतीय टीम 4 नवंबर को, चीन की टीम 7 नवंबर को और जापान, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और मलेशिया की टीमें 8 नवंबर को गया पहुंचेंगी. सभी प्रतिभागी देशों की परंपरा और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए उनके आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 11 नवंबर 2024 को मलेशिया के साथ खेलेगी.

भारतीय टीम के साथ होने वाले मैच का शिड्यूल

  • 11 नवंबर 2024 को भारत बनाम मलेशिया
  • 12 नवंबर 2024 को भारत बनाम कोरिया
  • 14 नवंबर 2024 को थाईलैंड बनाम भारत
  • 16 नवंबर 2024 को भारत बनाम चीन
  • 17 नवंबर 2024 को जापान बनाम भारत

राजगीर का हॉकी टर्फ विश्व स्तरीय, यहां हॉकी का विश्व कप भी है संभव

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रविन्द्रन शंकरन ने कहा कि राजगीर का हॉकी टर्फ विश्वस्तरीय है, आने वाले दिनों में यहां हॉकी विश्व कप का आयोजन संभव है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण सोनी लाइव और सोनी टेन स्पोर्ट्स चैनलों के माध्यम से किया जाएगा, जिसे दुनिया के 172 देशों के दर्शक देख सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: Dream 11 की लत ने बढ़ाया कर्ज का बोझ, आर्थिक तंगी से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या

फैन पार्क में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर भी देख सकेंगे मैच

दर्शकों के लिए जिम्मी ऐप के माध्यम से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्री पास की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा स्टेडियम में प्रवेश से वंचित रह जाने वाले दर्शकों के लिए एक फैन पार्क में बड़ी एलईडी स्क्रीन होगी जिस पर दर्शक सभी मैचों का प्रसारण देख सकेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को गया और राजगीर के आसपास के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराकर बिहार की ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराने की भी व्यवस्था की गई है.

18 नवंबर को हॉकी पर चर्चा संभावित

18 नवंबर को राजगीर खेल अकादमी परिसर में स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव-3 में हॉकी पर चर्चा प्रस्तावित है. जिसमें हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलिप तिर्की, हॉकी खिलाड़ी- पद्मश्री राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (अर्जुन अवार्ड) से सम्मानित अर्जुन रामपाल, पद्मश्री राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (अर्जुन अवार्ड) और पीआर श्रीजेश शामिल होंगे.

Trending video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version