CM Nitish गुरुवार को ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ ऐप करेंगे लॉन्च, जानें लोगों की कैसे करेगा मदद

CM Nitish : सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को 'हमारा बिहार, हमारी सड़क' मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे. आइये जानते है इस ऐप के माध्यम से कैसे आम लोग खराब सड़कों की शिकायत कर सकेंगे.

By Paritosh Shahi | December 19, 2024 2:52 PM
an image

CM Nitish : बिहार के सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण करेंगे. ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत इस एंड्रॉयड मोबाइल ऐप का निर्माण किया गया है. इस ऐप के माध्यम से आमजन अब सड़कों की खराब स्थिति जैसे गड्ढे, क्षतिग्रस्त किनारे और अन्य समस्याओं की रिपोर्ट सीधे संबंधित अधिकारियों को कर सकेंगे. मोबाइल ऐप निर्मित करने का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की देखभाल और रखरखाव में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना है. यह ऐप पूरे बिहार में उपलब्ध होगा और लोगों को आसानी से सड़क संबंधी समस्याओं को साझा करने का एक प्लेटफार्म प्रदान करेगा.

आम लोग कैसे ले सकेंगे मदद

हमारा बिहार, हमारी सड़क ऐप राज्य के 63,000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की सूची प्रदान करेगा. इस ऐप में यूजर्स अपने प्रखंड की सड़क का चयन कर सकते हैं और गड्ढों या अन्य समस्याओं की रिपोर्ट फोटो के साथ दे सकते हैं. इसके माध्यम शिकायत दर्ज करने के बाद, संबंधित अधिकारी उस समस्या को तय समय सीमा में हल करेंगे और समस्या समाधान की स्थिति को भी ऐप के माध्यम से अपडेट किया जाएगा. एक बार समस्या हल हो जाने के बाद, संबंधित अधिकारी फिर मरम्मत स्थल की तस्वीर अपलोड करेंगे. इससे ग्रामीण सड़कों के रखरखाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी.

जनता और सरकार के बीच बढ़ेगा संवाद

हमारा बिहार, हमारी सड़क ऐप के माध्यम से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि जनता की भागीदारी से बुनियादी ढांचे के विकास में भी तेजी आएगी. यह ऐप नागरिकों और सरकार के बीच सीधे संवाद को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया गया है. यूजर्स ऐप पर किसी भी सड़क की खराब स्थिति का डिटेल और उसकी तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं. ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ ऐप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Sore) पर उपलब्ध होगा. इसे डाउनलोड कर नागरिक अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और बिहार की सड़कों को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Patna Metro को लेकर आया बड़ा अपडेट, सामने आई स्टेशन की तस्वीर, जानें कब होगी शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version