क्या बोले संजय कुमार झा
JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “INDIA गठबंधन का नाम तो बड़ा रख दिया गया, जिसका नीतीश कुमार ने विरोध भी किया था लेकिन कभी भी इसमें कोई एकरूपता नहीं थी. INDIA गठबंधन के लोग एक परिवार से बाहर देख ही नहीं सकते हैं. देश के लिए उनका क्या विजन है या क्या नीति है उस बारे में कोई बात ही नहीं थी. लोकसभा चुनाव से ही यह विभाजित गठबंधन था. जब हम(JDU) इस गठबंधन से अलग हुए तब ही हमने देख लिया कि इसका क्या परिणाम होने वाला है.”
इसे भी पढ़ें: ‘अरविंद केजरीवाल खुद धोखेबाज हैं, उनसे बड़ा…’, बीजेपी एमपी ने दिल्ली सीएम पर साधा जमकर निशाना
केजरीवाल पर भी भड़के संजय झा
दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को बिहार-यूपी के लोगों पर आपत्तिजनक बयान दिया था. उनके बयान पर जदयू सांसद ने कहा, “अरविंद केजरीवाल आपको बिहार-यूपी के लोगों से आपको इतनी नफरत क्यों है. आपको नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली आपकी जागीर नहीं, देश की राजधानी है, और सभी देशवासियों की है. बिहार-यूपी के लोगों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर दिल्ली ही नहीं, दुनियाभर में मुकाम हासिल किया है. आपने जो खुद के लिए शीशमहल बनवाये हैं, उसमें दिल्ली में रहने वाले बिहार-यूपी के लोगों के टैक्स के पैसे भी लगे हैं. आपके द्वारा बिहार-यूपी के लोगों का बार-बार अपमान बर्दाश्त के काबिल नहीं है. आपको तुरंत माफी मांगनी चाहिए.”
चिराग पासवान ने भी इंडिया गठबंधन पर बोला हमला
चिराग पासवान ने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का यह गठबंधन अब पूरी तरह से बिखर चुका है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं और गठबंधन के घटक दलों का समर्थन भी अस्थिर है. यह दर्शाता है कि कांग्रेस का नेतृत्व अब न केवल देश की जनता ने नकार दिया है, बल्कि उनके ही गठबंधन के घटक दल भी उनके नेतृत्व को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन खत्म! तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोरदार झटका