पटना एयरपोर्ट का काम देखने अचानक पहुंचे CM नीतीश, जल्द मिल सकती है ये खुशखबरी

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण करते हुए CM नीतीश कुमार ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए. 1400 करोड़ की लागत से बन रहे इस टर्मिनल के तैयार होने के बाद पटना से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू होंगी.

By Anshuman Parashar | March 13, 2025 2:13 PM
an image

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण करते हुए CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. 1400 करोड़ की लागत से बन रहा यह टर्मिनल यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा और इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरुआत का रास्ता खोलेगा.

नई सुविधाओं से लैस होगा टर्मिनल

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट का विस्तार लंबे समय से जरूरी था, क्योंकि यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही थी. नए टर्मिनल के बनने से चेक-इन काउंटरों की संख्या बढ़ेगी, वेटिंग एरिया अधिक आरामदायक होगा, और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी. यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी और भीड़भाड़ की समस्या कम होगी.

निर्माण कार्य में तेजी के निर्देश

निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की देरी न हो और इसे तय समयसीमा में पूरा किया जाए. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रोजेक्ट बिहार की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.

बिहटा एयरपोर्ट और एलिवेटेड रोड का भी लिया जायजा

सीएम ने बिहटा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का भी जायजा लिया. लगभग 25 किलोमीटर लंबे इस सड़क प्रोजेक्ट में 14 किलोमीटर एलिवेटेड रोड और 11 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण शामिल है. इससे पटना और बिहटा के बीच आवागमन सुगम होगा.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो

अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

निरीक्षण के दौरान बिहार के मुख्य सचिव, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी, पटना जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि काम की नियमित समीक्षा की जाए और निर्माण कार्य को तय समय में पूरा किया जाए, ताकि जनता को जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सकें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version