होली से पहले बिहार के 66 हजार शिक्षकों को मिलेगा बड़ा गिफ्ट, पटना में इस दिन सीएम नीतीश सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

BPSC Teacher News: बिहार में शिक्षक बहाली प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 मार्च को 66,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में होगा, जहां 10,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

By Abhinandan Pandey | March 6, 2025 6:31 AM
an image

BPSC Teacher News: बिहार में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 मार्च को 66,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में सुबह 11 बजे आयोजित होगा. जिसमें लगभग 10,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दे दिए हैं.

पटना में आयोजित इस कार्यक्रम में पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद और नालंदा के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. जबकि शेष 30 जिलों में स्थानीय स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किए जाएंगे.

TRE 3.0 के शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

BPSC शिक्षक बहाली के तीसरे चरण (TRE 3.0) के तहत चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद वे अपने स्कूलों में योगदान दे सकेंगे.

शिक्षा विभाग के अनुसार, 9 मार्च को नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों में

  • प्राथमिक विद्यालयों के– 21,911 शिक्षक
  • मध्य विद्यालयों के– 16,989 शिक्षक
  • माध्यमिक विद्यालयों के– 15,250 शिक्षक
  • उच्च माध्यमिक विद्यालयों के– 12,195 शिक्षक

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

TRE 3.0 परीक्षा और पेपर लीक विवाद

BPSC ने 19 से 22 जुलाई 2024 के बीच TRE 3.0 परीक्षा आयोजित की थी. लेकिन पेपर लीक के कारण इसे रद्द कर दिया गया. बाद में परीक्षा दोबारा कराई गई, जिसे पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया गया. परीक्षा परिणाम नवंबर 2024 में घोषित किया गया था, जिसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हुई. लंबे समय से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए 9 मार्च का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version