Bihar Cabinet Meeting: CM नीतीश की कैबिनेट मीटिंग आज, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

Bihar Cabinet Meeting: 23 दिसंबर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर जाने वाले हैं. उससे पहले उन्होंने आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है.

By Aniket Kumar | December 19, 2024 10:35 AM
an image

Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश कुमार ने आज यानी 19 दिसंबर को कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. पहले यह कैबिनेट मीटिंग 20 दिसंबर को होने वाली थी. लेकिन, बीते दिन इसके शेड्यूल में बदलाव करते हुए 19 दिसंबर कर दिया गया. कैबिनेट मीटिंग की तारीख में यह बदलाव मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की तरफ से बुधवार किया गया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कैबिनेट बैठक को अहम माना जा रहा है. सीएम नीतीश बैठक में कई अहम फैसले ले सकते हैं.

सभी मंत्रियों को दी गई है जानकारी

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के मुताबिक, बिहार कैबिनेट की मीटिंग 20 दिसंबर को तय थी. अब इसकी टाइमिंग में बदलाव करते हुए 19 दिसंबर शाम 5:00 बजे कर दिया गया है. मीटिंग की अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार करेंगे. बैठक में अचानक किए गए इस बदलाव की जानकारी सभी मंत्रियों के साथ-साथ सभी अधिकारियों को दे दी गई है. 

सीएम नीतीश की यह बैठक अहम

सीएम नीतीश की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग को बेहद खास माना जा रहा है. इस बैठक में सभी विभाग के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में कई बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मीटिंग में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगा सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कैबिनेट बैठक को अहम माना जा रहा है. सीएम नीतीश बैठक में कई अहम फैसले ले सकते हैं.

प्रगति यात्रा पर जाने वाले हैं सीएम नीतीश

बता दें, 23 दिसंबर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस यात्रा के पहले कैबिनेट मीटिंग की जा रही है. इसे देखते हुए भी इस बैठक को खास माना जा रहा है. इसके पहले 3 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में कुल 33 एजेंडों पर मुहर लगी थी. 

बिहार की राजनीति से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए: क्लिक करें

‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ ऐप का करेंगे लोकार्पण 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ‘हमारा बिहार, हमारी सड़क’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण करेंगे. ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत इस एंड्रॉयड मोबाइल ऐप का निर्माण किया गया है. इस ऐप के माध्यम से आमजन अब सड़कों की खराब स्थिति जैसे गड्ढे, क्षतिग्रस्त किनारे और अन्य समस्याओं की रिपोर्ट सीधे संबंधित अधिकारियों को कर सकेंगे. मोबाइल ऐप निर्मित करने का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की देखभाल और रखरखाव में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करना है.

ALSO READ: Bihar News: ई-सिगरेट तस्करी मामले में रेलवे स्टेशन प्रबंधक सस्पेंड, कोचिंग सुपरिटेंडेंट पर भी गिरी गाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version