सीएम नीतीश ने कहा,खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 का बेहतर ढंग से आयोजन हो, इसका रखें ध्यान

सीएम नीतीश ने कहा,खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 का बेहतर ढंग से आयोजन हो, इसका रखें ध्यान

By Mithilesh kumar | May 2, 2025 7:16 PM
feature

संवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 का बेहतर ढंग से आयोजन करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया और कहा कि खूब बढ़िया से प्रैक्टिस करें और आगे बढ़ें. मुख्यमंत्री ने यह बातें शुक्रवार को नालंदा जिला के राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय में नवनिर्मित खेल सुविधाओं का लोकार्पण करने के बाद कहीं. इस दौरान उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2025 की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही बिहार पुलिस अकादमी का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

बिहार पुलिस अकादमी का निरीक्षण

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस अकादमी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वीमिंग पुल, मॉडल थाना का जायजा लिया. वहां पुलिस के लिए वर्दी सिलाई करने वाली जीविका दीदियों से भी बातचीत की. उन्होंने क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया. वहां पहले से तीन लैब कार्यरत हैं और चौथे लैब की शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने शुरुआत की.

पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण बेहतर ढंग से कराने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस अकादमी के पासिंग आउट परेड ग्राउंड का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अकादमी का निर्माण बेहतर ढंग से कराया गया है और सारी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है. यहां प्रशिक्षण की अच्छी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि यहां पर बिहार पुलिस और बिहार पुलिस के अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्य का संचालन बेहतर ढंग से कराते रहें.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री सह नालंदा जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कौशल किशोर, विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, पूर्व विधायक ई सुनील सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह अध्यक्ष आलोक राज, बिहार पुलिस अकादमी की निदेशक आर मल्लार विजी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि सहित अन्य अधिकारी, खिलाड़ी और प्रशिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version