534 प्रखंडों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए खुलेंगी कोचिंग: सिद्धार्थ

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम के दौरान कहा कि बिहार के 534 प्रखंडों में मेडिकल, इंजीनियरिंग, रेलवे, बैकिंग, पुलिस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिये कोचिंग सेंटर खोला जायेगा.

By RAKESH RANJAN | June 15, 2025 1:29 AM
an image

संवाददाता, पटना शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने शिक्षा की बात हर शनिवार कार्यक्रम के दौरान कहा कि बिहार के 534 प्रखंडों में मेडिकल, इंजीनियरिंग, रेलवे, बैकिंग, पुलिस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिये कोचिंग सेंटर खोला जायेगा. सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की नियुक्ति कोचिंग सेंटर में होगा. सेंटर में नियुक्ति शिक्षकों के इंटरव्यू के बाद होगी. वहीं, छात्रों का चयन स्कूलों से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए मैगजीन निकाला जायेगा. जिसमें एक से पांचवीं, छठी से आठ और नौवीं से 12वीं के छात्रों के लिए अलग अलग मैगजीन होगी. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक छात्रों के लिए अंग्रेजी के साथ ही हिंदी विषय में मैगजीन निकाला जायेगा. इसमें कैरियर, विज्ञान, सामान्य अध्ययन सहित अन्य जानकारी होगी. उन्होंने कहा स्कूल में छात्रों को पढ़ाने के साथ ही होमवर्क देना होगा, जिससे वह घर पर भी पढ़ाई के लिए सक्रिय रहे. इससे छात्रों को फायदा और अभिभावक जागरूक होंगे. बिहार बोर्ड और शिक्षा विभाग शैक्षिक कैलेंडर जारी करेगा.साथ ही बैठक करके 10 वीं और 12वीं कक्षा में होने वाले सेंटअप परीक्षा के तिथि में बदलाव किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version