संवाददाता, पटना : पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विभिन्न विभागों और एजेंसियों की परियोजनाओं के अंतर्गत राजधानी में पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत 30 मई तक पूरा करने का एजेंसियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि खुदाई के बाद छोड़ी गयी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में किसी प्रकार का विलंब क्षम्य नहीं है. उन्होंने सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि निर्माण स्थलों पर सभी खुले मैनहोल को ढकने के साथ ही सभी गड्ढों को भी अविलंब भरना सुनिश्चित करें. इससे आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. पथ निर्माण मंत्री ने बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग, बुडको और पथ निर्माण विभाग की संयुक्त बैठक की. श्री नवीन ने बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि पाइप लाइन बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त होने के बाद मरम्मत योग्य सभी सड़कों को 25 मई तक पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें. इसके बाद पथ निर्माण विभाग द्वारा पांच जून तक इन सड़कों की मरम्मत की जा सकेगी. श्री नवीन ने मॉनसून के दौरान नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कहा कि 30 मई के बाद सड़कों की खुदाई या क्षति जैसा कोई भी नया काम शुरू नहीं करें.
संबंधित खबर
और खबरें