Patna News : क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत 30 मई तक पूरी करें : नितिन नवीन

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने राजधानी में पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत 30 मई तक पूरा करने का एजेंसियों को निर्देश दिया है.

By SANJAY KUMAR SING | May 15, 2025 1:28 AM
an image

संवाददाता, पटना : पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विभिन्न विभागों और एजेंसियों की परियोजनाओं के अंतर्गत राजधानी में पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत 30 मई तक पूरा करने का एजेंसियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि खुदाई के बाद छोड़ी गयी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में किसी प्रकार का विलंब क्षम्य नहीं है. उन्होंने सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि निर्माण स्थलों पर सभी खुले मैनहोल को ढकने के साथ ही सभी गड्ढों को भी अविलंब भरना सुनिश्चित करें. इससे आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. पथ निर्माण मंत्री ने बुधवार को नगर विकास एवं आवास विभाग, बुडको और पथ निर्माण विभाग की संयुक्त बैठक की. श्री नवीन ने बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि पाइप लाइन बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त होने के बाद मरम्मत योग्य सभी सड़कों को 25 मई तक पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें. इसके बाद पथ निर्माण विभाग द्वारा पांच जून तक इन सड़कों की मरम्मत की जा सकेगी. श्री नवीन ने मॉनसून के दौरान नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कहा कि 30 मई के बाद सड़कों की खुदाई या क्षति जैसा कोई भी नया काम शुरू नहीं करें.

आपसी समन्वय से काम करने का निर्देश

नितिन नवीन ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास, बुडको और विद्युत विभाग के बीच तालमेल बना रहे. मरम्मत कार्य किसी भी स्थिति में नहीं रुके. साथ ही इस संबंध में सभी संबंधित विभागों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा करने के लिए जल्द ही फिर से बैठक करने का निर्णय लिया गया.

अब तक 12.78 किमी रोड की मरम्मत पूरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version