राहुल गांधी ने कहा बिहार में गठबंधन में कांग्रेस लड़ेगी विधानसभा चुनाव

राहुल गांधी ने कहा बिहार में गठबंधन में कांग्रेस लड़ेगी विधानसभा चुनाव

By Mithilesh kumar | April 7, 2025 7:22 PM
an image

संवाददाता,पटना कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं को एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया है कि बिहार विधानसभा का चुनाव गठबंधन के साथ ही लड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि बिना गठबंधन किये बिहार में भाजपा-जदयू को नहीं हराया जा सकता है. कांग्रेस को जो भी सीटें मिले पर पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है कि सभी अपनी सरकार बनाने में जुट जाये. राहुल गांधी सदाकत आश्रम में सोमवार को पार्टी के नेताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि वे समाज में पिछड़े, अति पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, महिला और सामान्य वर्ग के गरीबों के बीच पहुंचकर उनको कांग्रेस के साथ जोड़ने का काम करें. देश में राजनीतिक परिवर्तन बिहार से होता है. कांग्रेस नेताओं को इसमें भागीदारी निभानी है. आश्रम में कार्यक्रम खत्म होते ही मारपीट सदाकत आश्रम में आयोजित पार्टी नेताओं के कार्यक्रम के बाद आश्रम एक बार फिर से मारपीट का आखाड़ा बन गया. राहुल गांधी की सभा में सीट पर बैठने को लेकर उत्पन्न विवाद मारपीट के बाद समाप्त हुआ. जानकारों का कहना है कि रीगा के पूर्व विधायक अमित सिंह टुन्ना और रवि रंजन के बीच कुर्सी को लेकर विवाद हुआ और हॉल के अंदर कहासुनी हुई. जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ दोनों के बीच में हाथापाई होने लगी. पूरे आश्रम परिसर में इसको लेकर अफरातफरी मच गयी. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह सहित अन्य नेताओं ने बीच बचाव करके दोनों पक्षों को शांत कराया. इधर अमित टुन्ना ने बताया कि जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ कि एक पॉकेटमार ने उनके पॉकेट में चोरी की नीयत से हाथ डाला. इसको लेकर उन्होंने चोर को खदेड़कर पकड़ने की कोशिश की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version