बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

बिहार में कांग्रेस की राज्यव्यापी ‘नौकरी दो या सत्ता छोड़ो’ प्रदर्शन के तहत गुरुवार को पटना में इनकम टैक्स गोलंबर पर नियोजन भवन पर बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.

By RAKESH RANJAN | June 13, 2025 1:27 AM
an image

संवाददाता, पटना बिहार में कांग्रेस की राज्यव्यापी ‘नौकरी दो या सत्ता छोड़ो’ प्रदर्शन के तहत गुरुवार को पटना में इनकम टैक्स गोलंबर पर नियोजन भवन पर बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बिहार में सात लाख से अधिक संविदा कर्मी वर्षों से खट रहे हैं. उनको स्थायी नौकरी और उचित वेतन की व्यवस्था नहीं है. बिहार को पलायन के दंश को झेलने को विवश कर दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि बेरोजगारी का यह आलम है कि 45 विभागों में पांच लाख से अधिक सरकारी पद खाली पड़े हैं. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि कई छात्र आज मजबूरन बिहार से बाहर रहते हैं. ये रहे मौजूद : मौके पर डॉ शकील अहमद खान, डाॅ मदन मोहन झा, देवेंद्र यादव, प्रदीप नरवाल, अभय दूबे, प्रेमचंद्र मिश्रा, अवधेश कुमार सिंह, डाॅ समीर कुमार सिंह, छत्रपति यादव, मोती लाल शर्मा, राजेश राठौड़, राजेश कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, अशोक गगन, बंटी चौधरी, राज कुमार शर्मा मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version