पटना में बनने जा रहा है एक और शानदार घाट, ओपन रेस्टोरेंट- सेल्फी जोन समेत कई अन्य सुविधाएं होंगी उपलब्ध

Patna Ghat: पटना के जनार्दन घाट पर निर्माण का काम शुरू हो गया है. इस घाट का नाम भगवान विष्णु के जनार्दन रूप पर रखा गया. इस घाट से गंगा नदी का दृश्य बहुत सुंदर होता है. इसके निर्माण का काम शुरू हो गया है.

By Paritosh Shahi | February 17, 2025 6:53 PM
an image

Patna Ghat: बिहार की नीतीश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं पर एक साथ काम कर रही है. इसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना में अब लोग मरीन ड्राइव के अलावा जनार्दन घाट से भी गंगा नदी की लहरों को नजदीक से निहार सकेंगे. इसके बनने से पटना की खूबसूरती और बढ़ जाएगी. क्योंकि कुछ ही दिनों में यहां मेट्रो सेवा भी शुरू होने जा रही है ऐसे में लोग मेट्रो से लोग जनार्दन घाट से समीप उतर कर यहां आएंगे और पावन नदी की धारा का दर्शन कर पाएंगे.

पटना डीएम ने जारी किया आदेश

पर्यटन विभाग की ओर से जनार्दन घाट पर तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी. इस पूरे इलाके को एक नया मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. पर्यटन निगम ने दीघा घाट से लगभग 100 मीटर पश्चिम में स्थित इस घाट के विकास के लिए कार्यवाही आरंभ कर दी है. पटना डीएम ने एक एकड़ भूमि को पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए आवश्यक अनुमति प्रदान की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या-क्या सुविधाएं होंगी उपलब्ध

पर्यटन निगम के महाप्रबंधक चंदन चौहान ने बताया कि जनार्दन घाट पर पर्यटकों के लिए सेल्फी जोन, टिकट काउंटर, ओपन रेस्टोरेंट, पार्किंग, कैफे और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उनके मुताबिक इसी साल अप्रैल से प्रतिदिन 25000 पर्यटक यहां विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. आने वाले दिनों में यहां वाटर स्पोर्ट्स की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. आने वाले दिनों में यहां क्रूज चलाई जाएगी जिसपर 200-300 पर्यटक गंगा नदी में सैर कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें:  422 करोड़ की लागत से पटना में बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर, जल्द पूरा होगा दो लेन डबल डेकर का काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version