संवाददाता, पटना बिजली कंपनी ने स्मार्ट मीटर का सर्वर आने के बाद महीने भर का हिसाब करना शुरू कर दिया है, जिसमें इनवायस सेटलमेंट के नाम पर कई उपभोक्ताओं का पैसा काटा जा रहा है. पेसू अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 12-21 मई तक सर्वर नहीं हाेने से शहर में कई उपभोक्ताओं का अकाउंट अपडेट नहीं हो पा रहा था. इसके कारण उपभोक्ताओं को बिजली खपत के एवज में बैलेंस कटने की जानकारी नहीं मिल पा रही थी. वापस किया गया बैलेंस 23 मई से राजधानी ही नहीं, पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर का नेटवर्क वापस आ गया है, जिसके बाद कई उपभोक्ताओं का बैलेंस माइनस में, तो कई उपभोक्ताओं का अतिरिक्त बैलेंस वापस किया गया है. पेसू के जीएम श्री राम सिंह ने बताया कि अतिरिक्त बैलेंस मिलने वालों को 2 प्रतिशत ब्याज के साथ बैलेंस वापस किया गया है. हालांकि, बैलेंस कटौती वाले उपभोक्ता भी काफी अधिक है. एक्सेस डिमांड यूज व पावर फैक्टर भी बड़ा कारण पेसू अधीक्षण अभियंता मनीषकांत ने बताया कि गर्मियों में बिजली डिमांड को देखते हुए उपभोक्ताओं को एक्सेस डिमांड यूज व पावर फैक्टर के नाम पर भी बैलेंस को काटा गया है, जो उपभोक्ताओं को मैसेज या एसएमएस के माध्यम से सुचित कर समझाया जा रहा है. वहीं एक अप्रैल से बिजली दर को प्रति यूनिट 25 पैसे सस्ता कर दिया गया है, जिसको लागू मई के बिल से लागू किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि कई उपभोक्ताओं को प्रोत्साहन राशि के साथ भी पैसा वापस किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें