कंटेनर में लगी आग, लाखों की बाइक जल कर हुई राख

patna news: फतुहा. नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर में एक वेयर हाउस के पास गोदाम में एक कंटेनर से बाइक उतारने के दौरान अचानक लगी आग से इलाके में अफरा तफरी मच गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 28, 2025 7:24 PM
an image

फतुहा. नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर में एक वेयर हाउस के पास गोदाम में एक कंटेनर से बाइक उतारने के दौरान अचानक लगी आग से इलाके में अफरा तफरी मच गयी. इस अगलगी में टीवीएस कंपनी की लाखों रुपये की बाइक जलकर नष्ट हो गयी. वहीं चालक आग की लपटों से झुलस गया. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर नदी थाना के सबलपुर टेढ़ी पुल के पास नंदनी वेयर हाउस के समीप गोदाम में एक कंटेनर से मैसूर से आयी टीवीएस कंपनी की बाइक उतारा जा रहा था, इसी दौरान अचानक कंटेनर के इंजन में शॉट सर्किट से आग लग गयी. जो देखते ही देखते कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया, इसी दौरान इंजन में बैठा चालक भी आग से झुलस गया वह आनन-फानन में अपने सीट से खुद भागा और बेहोश हो गया. जिसे स्थानीय सबल पुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से घायल चालक इमान को पीएमसीएच भेज दिया गया. आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कंटेनर में रखी बाइक को भी अपने चपेट में ले लिया. जिससे बाइक में लगी बैट्री में विस्फोट हो गया और लगभग 25-30 बाइक आग के चपेट में आने से पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गयी. बाइक उतार रहे मजदूर आनन फानन में अपनी जान बचाकर भागे और स्थानीय थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और फतुहा और पटना सिटी अग्नि शमन को सूचना दी. सूचना मिलते ही फतुहा और पटना सिटी के चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कंटेनर में लगी आग पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया. इस अगलगी में लगभग 50 लाख की बाइक जलकर नष्ट हो गयी. कंटेनर का इंजन जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया. इस कंटेनर में कुल, 89 टीवीएस कंपनी की गाड़ियां थी जिसमें आधी से अधिक गाड़ियां कि अनलोडिंग कर ली गयी थी. जिससे 25 तीस बाइक आग की चपेट में आने से जलकर नष्ट हो गयी. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से अब तक लिखित शिकायत नहीं दी गयी है कि कितने का नुकसान हुआ है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version