स्कूल क्रिप्टिक क्रासवर्ड कांटेस्ट प्रैक्टिस राउंड आयोजित , विजेता घोषित

नेशनल इंटर स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट (सीसीसीसी 13.0) के 13 वें संस्करण का प्रैक्टिस राउंड रविवार 27 जुलाई को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.

By DURGESH KUMAR | July 27, 2025 10:28 PM
an image

संवाददाता,पटना नेशनल इंटर स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट (सीसीसीसी 13.0) के 13 वें संस्करण का प्रैक्टिस राउंड रविवार 27 जुलाई को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. यह नॉन-स्कोरिंग राउंड केवल पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए आयोजित किया गया था, ताकि वे आगामी ऑनलाइन राउंड्स (स्टेज-वन) के प्रारूप और नियमों से परिचित हो सकें. हालांकि यह एक अभ्यास राउंड था, फिर भी देशभर से छात्रों की उत्साही भागीदारी ने सीसीसीसी की लोकप्रियता और शैक्षणिक प्रासंगिकता को रेखांकित किया. इस राउंड में कक्षा 7वीं से 12वीं तक के सैकड़ों छात्रों ने दो-दो की टीम बनाकर क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड हल करने की अपनी क्षमता को परखा. राष्ट्रीय विजेता की पहली रैंक पर दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना के नान्य देव सिंह और तन्मय कश्यप, बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना के रैंक 2 पर अनहद कौर और दिव्या धीमान रहे. तीसरी रैंक पर विजेता एसईएस गुरुकुल, पुणे के साहिल संदीप सबने और राघव एस कनेगांवकर घोषित किये गये. जानकारी के अनुसार स्टेज-वन ऑनलाइन का पहला राउंड तीन अगस्त को, दूसरा राउंड दस अगस्त को और तीसरा राउंड 17 अगस्त को तय किया गया है. निर्धारित हर तारीख को क्रॉसवर्ड ग्रिड दोपहर दो बजे वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. टीमों के पास हल जमा करने का समय 3 घंटे (शाम 5:00 बजे तक) का होगा. सटीकता और गति के आधार पर लीडरबोर्ड बनेगा. राउंड 3 के बाद शीर्ष 100 टीमें और हर राउंड की टॉप 20 टीमें स्टेज-II के लिए क्वॉलिफाई करेंगी. राज्य विजेता इस प्रकार रहे———- राज्य-विजेता का नाम- स्कूल का नाम – बिहार: धैर्य पांडे – डॉन बॉस्को अकादमी, पटना -दिल्ली: आयुषी नेगी और आद्या मलिक – द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, नई दिल्ली -तेलंगाना: अर्णव गुप्ता और शशांक गौड़ा – भारतीय विद्या भवन पब्लिक स्कूल -महाराष्ट्र: श्रव्या भारत और सानवी पी. ज़वारे – दिल्ली पब्लिक स्कूल, पुणे -आंध्र प्रदेश: चेतन और मयूख – नालंदा विद्या निकेतन, कृष्णा -पश्चिम बंगाल: सौम्यजीत घोष – विज़न इंटरनेशनल स्कूल, हुगली

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version