पटना सिटी. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि अत्याधुनिक ब्लड बैंक के निर्माण में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से उपकरण व मशीनों में सहयोग के लिए कहा है. जल्द ही यहां पर अत्याधुनिक ब्लड बैंक कार्य करेगा. विधानसभा अध्यक्ष मंगल तालाब गांधी सरोबर में स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र परिसर में विश्व रेडक्राॅस दिवस पर भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी की पटना सिटी शाखा की ओर से पॉली क्लिनिक ओपीडी सेवा की शुरुआत करते हुए कही. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के साथ समाज के सहयोग से ही पटना साहिब में विकास होगा. सरकार साढ़े चार सौ करोड़ रुपये की योजना से पटना साहिब का विकास कर रही है. निर्माण हुए भवन का नाम पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुशील कुमार की मोदी की स्मृति में रखा जायेगा. महापौर सीता साहू ने अपने विचार रखते हुए विकास कार्य में सहयोग की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन गोविंद कानोडिया व संचालन सचिव तारा झुनझुनवाला और आकाश ड्रोलिया ने किया. आयोजन में डॉ टीपी गोलवारा, डॉ सिकंदर अली, यूनानी चिकित्सा संस्थान के उपनिदेशक डॉ मो मुमताज और समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी ने अपने विचार रखे. मौके पर सोसाइटी के 20 संरक्षक, ओपीडी में सेवा देने वाले 16 चिकित्सक व पत्रकारों को पौधा देकर सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें