Corona Cases: बिहार में बुजुर्ग और मासूम को अपनी चपेट में ले रहा कोरोना, पटना में मिले चार नए मरीज

Corona Cases: पटना में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दस्तक दी है. बीते 24 घंटे में जिले में छह साल के बच्चे समेत चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है, जिनमें से 24 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

By Abhinandan Pandey | June 6, 2025 7:03 AM
an image

Corona Cases: राजधानी पटना में एक बार फिर कोरोना वायरस की वापसी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं, जिनमें एक छह साल का मासूम बच्चा भी शामिल है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नए मरीजों की पुष्टि लाल पैथ और सरल पैथ लैब में जांच के बाद हुई है. इनमें लाल पैथ से एक और सरल पैथ से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमितों में 6 वर्षीय बच्चे के अलावा 45, 52 और 67 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं.

सिविल सर्जन ने क्या कहा?

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीजों में एक एक्जीबिशन रोड, एक मीठापुर और एक हनुमान नगर (वार्ड संख्या 44) का रहने वाला है, जबकि एक मरीज का पता अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

सभी कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन

डॉ. सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 34 कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 10 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. शेष 24 संक्रमित होम आइसोलेशन में रहकर डॉक्टरों की निगरानी में इलाज करा रहे हैं. हालांकि सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है और किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है.

बच्चों में संक्रमण की पुष्टि ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि हल्के लक्षण भी नजर आएं तो लापरवाही न बरतें और तुरंत जांच कराएं.

सभी जांच केंद्र अलर्ट मोड पर

कोरोना की वापसी को देखते हुए विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. सभी जांच केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है और निगरानी बढ़ाई जा रही है. डॉक्टरों ने फिर से मास्क पहनने, नियमित हाथ धोने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. फिलहाल प्रशासन की नजर नए मामलों पर है और जरूरत पड़ने पर कंटेनमेंट की कार्रवाई भी शुरू की जा सकती है.

Also Read: शादी के बाद पहली बार सामने आएंगी खान सर की पत्नी! 6 जून को छात्रों के लिए स्पेशल भोज, जानें क्या होगा खास?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version