पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए रेल यात्रियों ने सफर करना कम कर दिया है. इससे कई ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम गयी है. यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से कई ट्रेनों में सीटें खाली रह जा रही हैं. यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना-मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस सहित 18 एक्सप्रेस ट्रेनों को शुक्रवार से 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है.
ये ट्रेनें रद्द
– ट्रेन संख्या 12281/82 भुनेश्वर-दिल्ली भुनेश्वर एक्सप्रेस
– 12831/32 धनबाद-भुनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस
– 13331/32 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी
– 15619/20 ज्ञानपुर रोड-कामाख्या-ज्ञानपुर रोड एक्सप्रेस
– 15705/06 कटिहार-दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस
– 15713/14 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी
– 15941/42 झाझा-डिब्रूगढ़-झाझा एक्सप्रेस- 15955/56 डिब्रूगढ़-दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्रा मेल
– 18633/34 पटना-रांची-पटना एक्सप्रेस- 82355/36 पटना-मुंबई-पटना सुविधा एक्सप्रेस आदि ट्रेनें है.
यात्रियों की संख्या कम, फिर भी एक्सप्रेस ट्रेनों में नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर रेलवे एक-एक ट्रेनों को सेनेटाइज कर रहा है, ताकि सफर के दौरान रेल यात्री वायरस से संक्रमित नहीं हो. वहीं, वायरस से बचने के लिए रेल यात्री सफर करने से परहेज भी कर रहे है. इससे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ कम दिख रही है. लेकिन, एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम नहीं हो रही है. स्थिति यह है कि पटना से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें हो या फिर मुंबई, पुणे, चेन्नई और अन्य शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है.
नहीं मिल रहा कन्फर्म, पर कम हो गया वेटिंग सूची
पटना से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस व मगध एक्सप्रेस है. इनमें सिर्फ राजधानी एक्सप्रेस में कन्फर्म टिकट मिल रहा है. इसके अलावा इन नियमित ट्रेनों के स्लीपर डिब्बे में हमेशा वेटिंग सूची 100 से 250 के बीच रहता है, जो घट कर 50 से 75 हो गया है. लेकिन, कन्फर्म टिकट किसी ट्रेन में उपलब्ध नहीं है. यह स्थिति पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस, दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस आदि ट्रेनों की है.
मुंबई से आने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़
मुंबई में कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए इस संक्रमण से बचने के लिए मुंबई में रहने वाले बिहार के लोग बड़ी संख्या में लौटना शुरू कर दिया है. बुधवार की रात्रि में मुंबई से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12141 मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में अचानक यात्रियों की संख्या बढ़ गयी. वेटिंग टिकट व जनरल टिकट लेकर यात्री स्लीपर डिब्बे में चढ़ गये, जिससे एक सीट पर तीन-चार यात्री अतिरिक्त सवार हो गये. वहीं, वेटिंग टिकट लिये यात्री डिब्बे के खाली जगह में जैसे-तैसे बैठ गये, जिससे कन्फर्म टिकट लिये यात्रियों को शौचालय जाना-आना मुश्किल हो गया था.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान