BPSC Teacher: बीपीएससी चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग 9 से, जिला आवंटन जल्द
BPSC Teacher: पहले और दूसरे चरण के विपरीत, तीसरे चरण में चयनित शिक्षकों को रिजल्ट घोषित होने के समय जिला आवंटित नहीं किया गया था.
By Ashish Jha | January 1, 2025 8:42 AM
BPSC Teacher: पटना. बिहार में तीसरे चरण में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा चयनित 67,110 शिक्षकों को जल्द ही जिला आवंटित किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में बीपीएससी से संपर्क किया है और 9 से 16 जनवरी के बीच काउंसिलिंग कराने का निर्णय लिया है.
जिला आवंटन का इंतजार
शिक्षकों का जिला आवंटन बीपीएससी द्वारा ही किया जाएगा. सभी जिलों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और उन्हें बीपीएससी द्वारा आवंटित जिले में ही शिक्षकों की काउंसिलिंग करानी होगी. पहले और दूसरे चरण के विपरीत, तीसरे चरण में चयनित शिक्षकों को रिजल्ट घोषित होने के समय जिला आवंटित नहीं किया गया था. वहीं पुस्तकालयाध्यक्षों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
आज से पुस्तकालयाध्यक्ष देंगे योगदान
विशिष्ट शिक्षकों की तरह, सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले पुस्तकालयाध्यक्षों को भी औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने जिलों को एक लिंक उपलब्ध कराया है, जिसके माध्यम से जिला प्रशासन औपबंधिक नियुक्ति पत्र डाउनलोड कर पुस्तकालयाध्यक्षों को उपलब्ध कराएगा. पुस्तकालयाध्यक्षों को 1 से 7 जनवरी के बीच अपने आवंटित स्कूल में योगदान करना होगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.