पटना में भाकपा-माले की ‘बदलो बिहार’ रैली आज, गांधी मैदान में आंदोलनकारी संगठनों का होगा महाजुटान

Bihar Politics: पटना में भाकपा माले की बदलो बिहार रैली आज रविवार को गांधी मैदान में होने जा रही है. जहां आंदोलनकारी संगठनों का जुटान होगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 2, 2025 7:17 AM
an image

Bihar Politics: भाकपा माले के आह्वान पर रविवार को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली होने जा रही है. जिसमें विभिन्न आंदोलनकारी और सामाजिक न्याय की ताकतों का महाजुटान होगा. माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य समेत सभी बड़े नेता इस रैली के लिए एक दिन पहले ही पटना में जुट चुके हैं. वहीं कई जिलों से माले कार्यकर्ता, मजदूर और किसान वगैरह पटना कूच किए हैं जो इस रैली में शामिल होंगे. ‘बिहार बदलो’ रैली के जरिए बिहार में सत्ता परिवर्तन करने का आह्वान किया जाएगा.

क्या है रैली का उद्देश्य?

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. पिछले दिनों पीएम मोदी की भागलपुर में हुई रैली को एकतरह से भाजपा की तरफ से चुनाव की तैयारी का शंखनाद माना जा रहा है. अब वामदल ने भी बड़ी रैली का आयोजन किया है. जिसमें आंदोलनकारी संगठनों का जुटान हो रहा है. भाकपा माले ने कहा हे कि इस महाजुटान में भाजपा और जदयू के 20 साल के शासन से परेशान जनता का तबका शामिल होगा और बदला का बिगुल फुंकेगा.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में अब पड़ेगी प्रचंड गर्मी, एसी-कूलर रखें रेडी, इन जिलों में लू की चेतावनी…

कौन बनेंगे रैली का हिस्सा?

इस रैली को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य समेत अन्य नेता संबोधित करेंगे. बिहार में जमीन सर्वे, बिजली का स्मार्ट मीटर जैसे समस्याओं से परेशान आम नागरिक, जातीय उत्पीड़न के शिकार दलित, उचित मजदूरी की मांग कर रही महिलाएं, छात्र और युवा आदि इस रैली का अहम हिस्सा बनेंगे. इसे माले ने ‘जनता का विधानसभा’ करार दिया है.

दूसरे राज्यों से भी नेता पहुंचे, बैनर-होर्डिंग से पटा पटना शहर

इस रैली के लिए झारखंड समेत अन्य राज्यों के नेता भी पटना पहुंचे हैं. गांधी मैदान में रविवार को सुबह 12 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. रैली के लिए पूरे पटना शहर को सजाया गया है. बैनर-होर्डिंग के जरिए आंदोलनकारी समूहों ने अपनी मांगें बतायी है. सोशल मीडिया पर भी कार्य्रकम के लिए कई टीम बनाए गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version