बिहार में मिला 5 साल की बच्ची का कंकाल, थानाध्यक्ष सस्पेंड
Crime in Bihar: आरोपित युवक की निशानदेही पर घर के बगल में स्थित तालाब से बच्ची का कंकाल बरामद किया गया. मामले में लापरवाही बरतने थानाध्यक्ष नरेश कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में थानाध्यक्ष का मुख्यालय पुलिस केंद्र बनाया गया है.
By Ashish Jha | January 19, 2025 8:13 AM
Crime in Bihar: बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण में घर से लापता बच्ची का अब कंकाल मिला है. आशंका जताई जा रही है कि दुराचार के बाद बच्ची की हत्या कर दी गई है. जिले के मनुआपुल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पांच वर्षीय लापता बच्ची का कंकाल उसके घर के ही पास तालाब से बरामद हुआ. एसपी डॉ. शौर्य सुमन खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटनास्थल पर फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड टीम को बुलाया गया. मामले में उसी गांव के राजू महतो को गिरफ्तार किया गया है.
मेला देखने गयी बच्ची घर नहीं लौटी
पुलिस बच्ची के चाचा से भी पूछताछ कर रही है. बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है. घटना बीते वर्ष 15 नवंबर की बताई जा रही है. बच्ची घर से मेला देखने निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी. मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने मनुआपुल थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. कानून हाथ में लेनेवाले किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा.
पूछताछ के दौरान आरोपित ने कबूला गुनाह
बच्ची की मां ने बताया कि बीते वर्ष 15 नवंबर की शाम घर के समीप लगा मेला देखने के लिए अन्य बच्चियों के साथ मेरी बेटी भी गई. उसके बाद वह घर नहीं लौटी. इसकी शिकायर मनुआपुल थाने में भी की गई. तब पुलिस ने राजू महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पुलिस का दावा है कि तब बच्ची के परिजनों ने ही उसे निर्दोष बताकर मुक्त करा लिया था. जांच के दौरान पुलिस को राजू महतो पर फिर से शक हुआ. इसके बाद उसे बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.