पटना में बालू कारोबारी की बेरहमी से हत्या, दोस्तों ने फोन कर बुलाया अपराधियों ने घेरकर मारी गोली

Crime News: नौबतपुर में अपराधियों ने बेखौफ होकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मृतक की पहचान नवही गांव निवासी मनीष उर्फ मोनू (25) के रूप में हुई है.

By Abhinandan Pandey | March 20, 2025 8:32 AM
an image

Crime News: बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद हमलावर बेखौफ होकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मृतक की पहचान नवही गांव निवासी 25 वर्षीय मनीष उर्फ मोनू के रूप में हुई है. जो पेशे से बालू कारोबारी था. इसके खिलाफ बिहटा थाने में रंगदारी के दो मामले दर्ज थे. पुलिस इस हत्या को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

घर से बुलाकर की गई हत्या

घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. जब मोनू को उसके ही एक दोस्त ने फोन कर घर से बुलाया था. जैसे ही वह घर से बाहर निकला, घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर लिया और सीने, पीठ और कमर में तीन गोलियां दाग दीं. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मोनू को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या से पहले की गई थी पिटाई

रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मोनू का एक हाथ पहले से टूटा हुआ था. जिससे साफ जाहिर होता है कि गोली मारने से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई थी. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी या यह अचानक हुई वारदात थी.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

फुलवारी शरीफ एसडीपीओ-2 दीपक कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे की असली वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है, जिसने मोनू को घर से बुलाया था. इसके अलावा, अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version