घर से बुलाकर की गई हत्या
घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. जब मोनू को उसके ही एक दोस्त ने फोन कर घर से बुलाया था. जैसे ही वह घर से बाहर निकला, घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर लिया और सीने, पीठ और कमर में तीन गोलियां दाग दीं. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मोनू को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्या से पहले की गई थी पिटाई
रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मोनू का एक हाथ पहले से टूटा हुआ था. जिससे साफ जाहिर होता है कि गोली मारने से पहले उसके साथ मारपीट भी की गई थी. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी या यह अचानक हुई वारदात थी.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
फुलवारी शरीफ एसडीपीओ-2 दीपक कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे की असली वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस उस युवक की तलाश कर रही है, जिसने मोनू को घर से बुलाया था. इसके अलावा, अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.