पटना में महिला की कनपटी में गोली मारकर हत्या, शव की पहचान करने में जुटी पुलिस

Crime News: पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. खैरा गांव के पास प्याज के खेत में एक अज्ञात महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सुबह खेत में काम करने पहुंचे लोगों ने शव देखा तो हड़कंप मच गया.

By Abhinandan Pandey | February 28, 2025 10:08 AM
feature

Crime News: पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के खैरा गांव के पास प्याज के खेत में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला की कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गई है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी गहरी साजिश का नतीजा है. सुबह-सुबह खेतों की ओर गए स्थानीय लोगों ने जब हरे रंग की साड़ी पहने करीब 30 वर्षीय महिला का शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया.

सूचना मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ, जिससे यह साफ हो गया कि हत्या गोली मारकर की गई है.

पहचान अभी तक अज्ञात, पुलिस जुटी जांच में

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मौके पर जुटी भीड़ में से किसी ने भी महिला को पहचानने से इनकार कर दिया. इससे पुलिस के लिए मामले की गुत्थी और उलझ गई है. पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और महिला की पहचान के लिए जांच तेज कर दी गई है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सावधान! कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

हत्या या रची गई कोई साजिश?

पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और कर शव को खेत में फेंका गया हो, ताकि पहचान छिपाई जा सके. फिलहाल, इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है.

पटना से अजीत कुमार की रिपोर्ट

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version