करोड़ों की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन के चार महीने बाद भी बंद

patna news: बिहटा. राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड में लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन के चार महीने बाद भी चालू नहीं हो सका है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 23, 2025 12:31 AM
feature

बिहटा. राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड में लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उद्घाटन के चार महीने बाद भी चालू नहीं हो सका है. इससे आमजन के बीच नाराजगी और निराशा देखी जा रही है. इस अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 फरवरी 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था. इसका निर्माण बीएमएसआइसीएल द्वारा कराया गया है. लेकिन चार महीने बीतने के बावजूद अस्पताल में ताला लटका है, परिसर में धूल जमी है और अब तक कोई चिकित्सकीय सुविधा या उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया हैं. स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार बीएमएसआइसीएल को अस्पताल हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी करने और उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर पत्राचार किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. स्थानीय लोगों ने कहा, कई बार पटना सिविल सर्जन से बात की गयी, हर बार यही कहा गया कि 10 दिनों में अस्पताल शुरू हो जायेगा. लेकिन चार महीने हो चुके हैं. करोड़ों खर्च होने के बाद भी अस्पताल बंद है. सरकार इसे शीघ्र चालू करे, ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके. इस मुद्दे पर जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण कुमार से बात की गयी, तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि अस्पताल में अब तक बीएमएसआइसीएल द्वारा आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण व संसाधन नहीं भेजे गये हैं, जिससे अस्पताल को संचालित करना संभव नहीं हो पा रहा है. उल्लेखनीय है कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड की सुविधा, एक्स-रे यूनिट, अत्याधुनिक लैब, जनऔषधि केंद्र सहित कई जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं प्रस्तावित हैं. इसके चालू होने से न सिर्फ स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा, बल्कि डॉक्टरों व स्टाफ की नियुक्ति से स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version