सीयूएसबी के 23 स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसेलिंग शुरू, 21 तक अंतिम तिथि

विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 23 स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में कुल 844 सीटों में प्रवेश के लिए काउंसेलिंग में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है

By ANURAG PRADHAN | July 15, 2025 7:44 PM
an image

-फार्मेसी में डिप्लोमा के साथ, सीयूएसबी ने इस शैक्षणिक सत्र से स्नातक स्तर पर पांच नये कार्यक्रम शुरू किये हैं: प्रो कामेश्वर नाथ सिंह

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) ने नये सत्र 2025-26 से फार्मेसी में दो वर्षीय डिप्लोमा (डीफार्मा) पाठ्यक्रम के साथ लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस, जियोलॉजी तथा जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन में एकीकृत पांच वर्षीय स्नातक-स्नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू किया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 23 स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में कुल 844 सीटों में प्रवेश के लिए काउंसेलिंग में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने बिहार राज्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रोजगारोन्मुखी इन नये कार्यक्रमों की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त की है. जन संपर्क पदाधिकारी मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक (सीओइ) डॉ शांतिगोपाल पेन ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर इस संबंध में एक सूचना जारी की है. एनटीए द्वारा आयोजित सीयूइटी-यूजी 2025 (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) का स्कोरकार्ड चार जुलाई को जारी किया गया था. परीक्षा में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों के लिए ओपन काउंसेलिंग में भाग लेने के लिए अधिसूचना जारी की गयी है.

23 स्नातक पाठ्यक्रमों में 844 सीटों पर प्रवेश

विश्वविद्यालय ने यूजी स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए बिना किसी कटऑफ के सीयूइटी-यूजी-2025 परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवारों के लिए काउंसेलिंग और प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इस वर्ष विश्वविद्यालय 23 स्नातक पाठ्यक्रमों में 844 सीटों पर प्रवेश दे रहा है, जिनमें पांच वर्षीय एकीकृत बीए एलएलबी (ऑनर्स), पांच वर्षीय एकीकृत बीबीए एलएलबी, चार वर्षीय बीएससी (ऑनर्स) कृषि, चार वर्षीय एकीकृत बीए बीएड, चार वर्षीय एकीकृत बीएससी बीएड, फॉर्मेसी में दो वर्षीय डिप्लोमा (डीफार्मा) के साथ 17 विषयों में क्रमश जीवन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, भूविज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार, भूगोल, सांख्यिकी, रसायन विज्ञान, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध, इतिहास, समाजशास्त्र, भौतिकी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य और हिंदी में पांच वर्षीय एकीकृत स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शामिल हैं .

उम्मीदवार 24 से 28 जुलाई के बीच प्रवेश शुल्क जमा कर सकते

हैं

उप कुलसचिव कुमार कौशल ने बताया कि इन कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को सीयूएसबी समर्थ पोर्टल https://cusbcuet.samarth.edu.in पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है. इच्छुक अभ्यर्थी सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस वर्ग के लिए प्रत्येक कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुल्क 500 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 200 रुपये का पंजीकरण शुल्क देकर काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. पाठ्यक्रमवार मेरिट सूची केवल उन्हीं अभ्यर्थियों में से तैयार की जायेगी, जिन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण 21 जुलाई तक कराया है. पाठ्यक्रमवार पहली मेरिट सूची 24 जुलाई को घोषित की जायेगी, जबकि उम्मीदवार 24 से 28 जुलाई के बीच प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं. शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए अंतिम रूप से प्रवेशित स्नातक छात्रों की सूची 30 जुलाई को वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी, जबकि कक्षाएं चार अगस्त से शुरू होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version