साइबर कमांडो का होगा विशेष प्रशिक्षण
मिली जानकारी के मुताबिक साइबर कमांडो के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए राज्य स्तर पर चुनिंदा पुलिस पदाधिकारियों को चिह्नित कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. वर्तमान में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के एसपी डी अमरकेश के साथ डीएसपी और इंस्पेक्टर हैदराबाद में साइबर कमांडो का विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसके पूर्व एक बैच को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इसके लिए राज्यों और अन्य पुलिस इकाइयों से पुलिस पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा.
पटना में बनेंगे हाइटेक कॉल व ट्रेनिंग सेंटर
बिहार पुलिस के मुताबिक साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए पटना में चार नये साइबर थानों की स्थापना का प्रस्ताव है. इसके अलावा 24 घंटे काम करने वाला एक हाइटेक कॉल सेंटर और ट्रेनिंग सेंटर भी बनाने की योजना पर काम चल रहा है. राज्य में पिछले साल 301 डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आये थे, जिनमें लगभग 10 करोड़ का गबन हुआ था. हालांकि , इनमें 1.6 करोड़ की राशि होल्ड कराने में सफलता मिली थी.
ठगी से बचाव का अभियान
साइबर ठगी से बचने के लिए बिहार पुलिस के सोशल मीडिया हैंडलों के माध्यम से ”” सावधान मिशन ”” के तहत साइबर जागरूकता अभियान चला रही है. वीडियो ”” फुलेरा के साइबर क्राइम ”” के दूसरे भाग का यूज कर बिहार पुलिस लोगों को यह बताने की कोशिश कर रही है कि पुलिस, सीबीआइ, कस्टम अधिकारी या जज फोन पर इस तरह से न धमकाते हैं और न ही एफआइआर की कॉपी दिखाकर पैसे भेजने की बात करते हैं. इस वीडियो सीरीज में बिहार के कलाकार पंकज झा और अमिताभ बच्चन हैं.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव