Cyber Crime: बिहार में तैयार होंगे 176 साइबर कमांडो, विशेष परीक्षा से होगा चयन

Cyber Crime: बिहार पुलिस ने राज्य के पांच जिले पटना, शेखपुरा, नालंदा, नवादा और जमुई को साइबर अपराध के हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है. साइबर अपराधों से निबटने के लिए इओयू में एक विशेष साइबर सेल भी काम कर रहा है, जिसमें आइजी, डीआइजी, एसपी और डीएसपी के साथ-साथ इंस्पेक्टर, दारोगा व अन्य पुलिस बल हैं.

By Ashish Jha | February 21, 2025 7:00 AM
an image

Cyber Crime: पटना. बिहार में होने वाले साइबर अपराध व इससे जुड़े अपराधियों से अब साइबर कमांडो निबटेंगे. आइटी और तकनीकी क्षेत्र में डिग्री रखने वाले 176 पुलिस अधिकारियों का विशेष परीक्षा के माध्यम से चयन कर और विशेषज्ञ ट्रेनिंग दिला कर उनको साइबर कमांडो बनाया जायेगा. फिलहाल बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) में साइबर कमांडो का एक विशेष सेल बनेगा,जो साइबर अपराध की रोकथाम के लिए काम करेगा. साइबर अपराध के बढ़ते दायरे को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर में साइबर कमांडो के गठन का निर्देश दिया है.

साइबर कमांडो का होगा विशेष प्रशिक्षण

मिली जानकारी के मुताबिक साइबर कमांडो के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए राज्य स्तर पर चुनिंदा पुलिस पदाधिकारियों को चिह्नित कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. वर्तमान में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के एसपी डी अमरकेश के साथ डीएसपी और इंस्पेक्टर हैदराबाद में साइबर कमांडो का विशेष प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसके पूर्व एक बैच को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इसके लिए राज्यों और अन्य पुलिस इकाइयों से पुलिस पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा.

पटना में बनेंगे हाइटेक कॉल व ट्रेनिंग सेंटर

बिहार पुलिस के मुताबिक साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए पटना में चार नये साइबर थानों की स्थापना का प्रस्ताव है. इसके अलावा 24 घंटे काम करने वाला एक हाइटेक कॉल सेंटर और ट्रेनिंग सेंटर भी बनाने की योजना पर काम चल रहा है. राज्य में पिछले साल 301 डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आये थे, जिनमें लगभग 10 करोड़ का गबन हुआ था. हालांकि , इनमें 1.6 करोड़ की राशि होल्ड कराने में सफलता मिली थी.

ठगी से बचाव का अभियान

साइबर ठगी से बचने के लिए बिहार पुलिस के सोशल मीडिया हैंडलों के माध्यम से ”” सावधान मिशन ”” के तहत साइबर जागरूकता अभियान चला रही है. वीडियो ”” फुलेरा के साइबर क्राइम ”” के दूसरे भाग का यूज कर बिहार पुलिस लोगों को यह बताने की कोशिश कर रही है कि पुलिस, सीबीआइ, कस्टम अधिकारी या जज फोन पर इस तरह से न धमकाते हैं और न ही एफआइआर की कॉपी दिखाकर पैसे भेजने की बात करते हैं. इस वीडियो सीरीज में बिहार के कलाकार पंकज झा और अमिताभ बच्चन हैं.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version